Pocket Current Affairs Page-12, July 2021
Pocket Current Affairs Page-12 , July 2021
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
खेल (जुलाई) 2021
ग्रां प्री फार्मूला वन
- ऑस्ट्रिया ग्रां प्री 2021 का ख़िताब किसने वालटेरी वोटास को हराकर जीता ? मैक्स वेरस्टापेन
- मैक्स वेस्टैपेन को हराकर ब्रिटिश ग्रांड प्रीक्स 2021 किसने जीता ? लुइस हेमिल्टन
टेनिस
- पहली बार विम्बलडन 2021 का महिला एकल खिताब किसने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीसकोवा को हराकर जीता ? एशले बार्टी
* 41 साल में यह पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला है जिन्होंने विम्बलडन 2021 का खिताब जीता है। - छठी बार विम्बलडन 2021 का पुरुष एकल खिताब किसने इटली के मातेओ बेरेटनी को हराकर जीता ? नोवाक जोकोविच
* नोवाक जोकोविच ने लगातार तीसरी बार विम्बलडन का ख़िताब जीत रोजर फेडरर और राफेल नडाल के सर्वकालिक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी भी की । - जूनियर विम्बलडन बॉयज चैम्पियनशिप 2021 का एकल ख़िताब किस भारतवंशी ने विक्टर लिलोव को हराकर जीता ? समीर बनर्जी
* इससे पहले एकल जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 जीतनेवाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी युकी भांबरी थे।
फुटबॉल
- 28 साल बाद किसने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका 2021 खिताब जीता ? अर्जेंटीना
* गोल्डन बूट (शीर्ष स्कोरर) पुरस्कार: लियोनेल मेस्सी (अर्जेंटीना)
* गोल्डन ग्लव (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) पुरस्कार: एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना) - 53 साल बाद किसने इंग्लैण्ड को हराकर यूरो कप 2020 खिताब जीता ? इटली
* यूरो कप 2020 गोल्डन बूट पुरस्कार : क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल )
* यूरो कप 2020 गोल्डन बॉल पुरस्कार :जियानलुइगी डोनारुमा (इटली)
गोल्फ
- ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 2021 का खिताब किसने अमेरिका की जोर्डन स्पीथ को हराकर जीता ? कोलिन मोरिकावा,अमेरिका
शतरंज
- व्लादिमीर क्रैमनिक को हराकर किसने स्पार्कसेन ट्रॉफी जीता ? विश्वनाथन आनंद
क्रिकेट
- क्रिकेट का 122 मीटर सबसे लम्बा छक्का लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया ? लियाम लिविंगस्टोन,इंग्लैण्ड
* इससे पूर्व 121 मीटर का लम्बा छक्का लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के नाम था। - इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पछाड़ कर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी कौन बनी ? मिताली राज
* महिला क्रिकेट में सर्वाधिक वन डे मैच जीतनेवाली कप्तान भी बनी।
Pocket Current Affairs Page-11, July 2021
Pocket Current Affairs Page-10, July 2021
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & Others