Daily Current Affairs 03 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 03 September, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- एशिया का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले ‘रमन मैग्सेसे पुरस्कार’ 2021 से किन्हें सम्मानित किया गया ? स्टीवन मंसी (अमेरिका), डॉ. फिरदौसी कादरी (बांग्लादेश), मोहम्मद अमजद साकिब (पाकिस्तान ), रॉबर्टो बैलोन,(फिलीपींस) और वॉचडॉक (इंडोनेशिया )
- लोगों को मुफ्त में पानी उपलब्ध करानेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? गोवा
* गोवा सरकार द्वारा ‘सेव वॉटर टू गेट फ्री वॉटर’ योजना शुरू की गयी ,जिसके तहत राज्य में प्रति माह 16,000 लीटर पानी की खपत के लिए घरों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। - किस देश में आयोजित ZAPAD 2021 बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भारतीय नौ सेना ने भाग लिया ? निझनी,रूस
* इसमें नौ देश भाग लेंगे जिनमें मंगोलिया, आर्मेनिया, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, सर्बिया, रूस, भारत और बेलारूस शामिल हैं।
* आठ देश पर्यवेक्षक हैं जिनमें पाकिस्तान, चीन, वियतनाम, मलेशिया, बांग्लादेश, म्याँमार, उज़्बेकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। - BBC की किस पहली हिंदी समाचार वाचिका का निधन हो गया ? रजनी कॉल
- पैरालंपिक टोक्यो 2020 में किस देश के गोलाफेंक खिलाड़ी मोहम्मद जियाद को स्वर्ण जीतने के बाद स्पर्धा में सही समय पर नहीं पहुँचने के कारणों से डिसक्वालीफाई कर दिया गया ? मलेशिया
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का चैयरमेन किन्हें नियुक्त किया गया ? जेबी महापात्रा
- वर्ल्ड एक्सपो 2021 कहाँ आयोजित होगा ? दुबई
* 6 महीने तक चलनेवाले इस एक्सपो में 191 देश भाग लेंगे।इस इवेंट की मेन थीम ‘कनेक्टिंग माइंड, क्रिएटिंग फ्युचर’ है।
* 2025 में इसकी मेजबानी जापान करेगा। * मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया (MEASA) क्षेत्र में आयोजित होने वाला यह पहला वर्ल्ड एक्सपो है। - डलझील में हॉउस बोट पर तैरता हुआ ATM किस बैंक के द्वारा खोला गया ? SBI
* SBI द्वारा 2004 में देश का पहला फ्लोटिंग ATM केरल शिपिंग एंड इनलैंड नैविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) के ‘Jhankar yacht’ पर खोला गया था। - राज्य सभा का नया महासचिव किन्हें नियुक्त किया गया ? डॉ परसाराम पट्टाभि केशव रामाचार्युलु
- The Story of Tata (1868-2021) पुस्तक के लेखक कौन हैं ? पीटर केसी
Daily Current Affairs 02 September , 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 01 September , 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis