Daily Current Affairs 20 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 20 October, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- सभी ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय खोलने वाला देश का पहला जिला कौन बना ? पूर्णिया,बिहार
* शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के सहयोग से किताब दान अभियान में प्राप्त किताबों से पुस्तकालय खोले गए हैं। - वर्ष 2021-30 की अवधि के लिए वन्य जीव कार्य योजना को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? महाराष्ट्र
- इकनॉमिस्ट इम्पैक्ट और कोर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा जारी वैश्विक खाद्य सूचकांक 2021 में 113 देशों में भारत का क्या स्थान है ? 71 वां
* आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फिनलैंड, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, जापान, फ्रांस और अमेरिका ने सूचकांक पर 77.8 और 80 अंक के बीच समग्र जीएफएस अंक हासिल कर शीर्ष स्थान साझा किया।
* भारत कुल 57.2 अंक के साथ दक्षिण एशिया में सबसे अच्छे स्थान पर रहा। - ब्लू स्काई एनालिटिक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार फसल अवशेष जलने से संबंधित उत्सर्जन के मामले में दुनिया में शीर्ष स्थान पर कौन देश है ? भारत
* 2015 से 2020 की अवधि के दौरान कुल वैश्विक उत्सर्जन में 13 फीसदी योगदान भारत का है। - मर्सर सीएफए ग्लोबल पेंशन इंडेक्स 2021 में 43 व्यवस्थाओं की रैंकिंग में भारतीय पेंशन प्रणाली को समग्र रूप से क्या स्थान मिला ? 40 वां
* शीर्ष और अंतिम स्थान क्रमशः आईसलैंड और थाईलैंड को मिला। - लन्दन मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) में भारत के किन दो खिलाड़ियों को आजीवन सदस्यता मिली ? जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह
- T-20 विश्व कप 2021 में अब तक का सबसे लम्बा 97 मीटर का छक्का किसने लगाया ? रिची बेरिंग्टन,स्कॉटलैंड
- हिमालय में मार्शल आर्ट से लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए UNESCO मार्शल आर्ट शिक्षा पुरस्कार 2021 किसने जीता ? कुंग फू नन
* कुंग फू नन 1,000 साल पुराने द्रुक्पा वंश की बौद्ध भिक्षुणियां हैं।ये युवा लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा करने और अपने समुदायों में नेतृत्व करने योग्य बनाकर सशक्त बनाती हैं। - किस राज्य सरकार द्वारा गरीब आदिवासी परिवारों के लिए “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वारा” योजना शुरू की गयी ? मध्य प्रदेश
- Kathmandu Dilemma: Resetting India-Nepal Ties पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रंजीत राय
Q 2190.T 20 विश्व कप के इतिहास में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज कौन बने ?(B) कर्टिस कैंफर
(A) शाकिब अल हसन (B) कर्टिस कैंफर (C) हसन अली (D) राशिद खान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2191.थॉमस कप 2021 13वीं बार किसने जीता ?
(A) चीन (B) जापान (C) इंडोनेशिया (D) डेनमार्क
Daily Current Affairs 19 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 19 October, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis