Daily Current Affairs 17 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 17 December, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- दुनिया में पहली बार सूरज के कोरोना में किस अंतरिक्ष एजेंसी की “पार्कर सोलर प्रोब” यान पहुंची ? नासा,अमेरिका
- यूनाइटेड नेशन एजुकेशनल साइंटिफिक एन्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO) ने किस राज्य की दुर्गा पूजा को मानवता की ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) सूची में शामिल किया ? पश्चिम बंगाल
* मानवता के यूनेस्को ICH के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाला यह एशिया का पहला त्योहार है।
* वर्तमान में, इसमें 629 तत्त्व शामिल हैं जिसमें भारत में दुर्गा पूजा के अलावा यूनेस्को द्वारा ICH के रूप में मान्यता प्राप्त 13 परंपराएंँ हैं,जिसमें से प्रमुख रूप से रामलीला,कुंभ मेला,योग,छौ नृत्य,कालबेलिया लोक गीत और नृत्य आदि शामिल हैं।
* अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का अर्थ है प्रथाओं, प्रतिनिधित्व, अभिव्यक्ति, ज्ञान, कौशल – साथ ही उपकरण , वस्तुओं, कलाकृतियों और उनसे जुड़े सांस्कृतिक स्थल, जिन्हें समुदाय, समूह और कुछ मामलों में व्यक्ति अपनी सांस्कृतिक विरासत के एक हिस्से के रूप में पहचाने जाते हैं। इसके अलावा, इसका महत्व केवल सांस्कृतिक अभिव्यक्ति में ही नहीं है, बल्कि ज्ञान और कौशल की समृद्धि है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित होती है। - यूनाइटेड नेशन एजुकेशनल साइंटिफिक एन्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO) ने किस देश के संगीत और नृत्य “रूंबा” को वैश्विक संास्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया ? कांगो
- देश का पहला सबसे बड़ा ड्रोन मेला कहाँ आयोजित हुआ ? ग्वालियर
- किस राज्य में NTPC द्वारा देश की पहली और दुनिया की सबसे बड़ी हरित हाइड्रोजेन आधारित माइक्रोग्रिड परियोजना की शुरुआत हुई ? आंध्र प्रदेश
- भारत सरकार ने असम में कौशल विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए किसके साथ 112 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया ? एशियन विकास बैंक
- भारत को दुनिया का सेमीकंडक्टर हब बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत 76 हजार करोड़ की मंजूरी दी ? प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना
* आत्मनिर्भर भारत के लिए विनिर्माण वैश्विक चैम्पियन को सृजित करने के लिए भारत सरकार द्वारा इस प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2021-22 में की गयी थी। - लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जायेगा ? यमुना
* इस परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड के देहरादून जिले के लोहारी गांव के नजदीक यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा सीमेंट का बांध बनेगा।इससे यमुना बेसिन के छह राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। - मोटर स्पोर्ट्स उपलब्धि के लिए नाइटहुड पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चौथे फार्मूला वन ड्राइवर कौन बने ? लुइस हैमिल्टन
* इस पुरस्कार को पाने के बाद हैमिल्टन को ‘सर’ की मानद उपाधि मिली।
* इनसे पहले 1978 में जैक ब्राहम, साल 2000 में स्टर्लिग मोस तथा 2001 में जैकी स्टीवर्ट को नाइटहुड सम्मान मिल चुका है। - प्राइड,प्रेजुडिस और पंडित्री पुस्तक के लेखक कौन हैं ? शशि थरूर
Q 2232.देश का पहला रॉक शेल्टर (पाषाणयुगीन शैलचित्र) कॉरिडोर कहाँ बनेगा ? (D) मध्य प्रदेश
(A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) महाराष्ट्र (D) मध्य प्रदेश
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2233.ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी इंडेक्स 2021 में 195 देशों में भारत का क्या स्थान है ?
(A) 46 (B) 56 (C) 66 (D) 96
Daily Current Affairs 16 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 15 December, 2021 in Hindi