Daily Current Affairs 29 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 29 December, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- नीति आयोग द्वारा जारी चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में देश के 19 बड़े राज्यों में लगातार चौथी बार शीर्ष स्थान किसे मिला ? केरल
* अंतिम स्थान उत्तर प्रदेश को मिला।
* छोटे राज्यों में शीर्ष और अंतिम स्थान क्रमशः मिजोरम और नागालैंड को मिला।
* केंद्र शासित प्रदेशों में शीर्ष और अंतिम स्थान क्रमशः दादरा नगर हवेली और दिल्ली को मिला। - भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा लागू निपुण भारत योजना के तहत देश का पहला निपुण (नेशनल इनोशिएटिव फार प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरसी) भारत निगरानी केंद्र कहाँ स्थापित किया गया ? गोरखपुर
- ग्रीन मैन नाम से मशहूर किस एकमात्र भारतीय को दुबई में जलवायु परिवर्तन के लिए ग्लोबल एनवायरमेंट एन्ड क्लाइमेट एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया ? विरल देसाई
- संयुक्त राष्ट्र द्वारा कब पहला अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया गया ? 27 दिसंबर,2021
- ग्लोब सॉकर अवार्ड 2021 में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला फुटबॉल खिलाड़ी का ख़िताब किसने जीता ? कीलियन एम्बाप्पे (फ़्रांस) और एलक्सिया पुटेलस (स्पेन)
* फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और मैराडोना अवॉर्ड – रॉबर्ट लेवानडॉस्की
* टॉप गोल स्कोरर ऑफ़ ऑल टाइम – क्रिस्टयानो रोनाल्डो - देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी NSA) किन्हें बनाया गया ? विक्रम मिसरी
- फिक्शन की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक ‘किंत्सुगी’ के लिए किन्हें सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार 2021 से सम्मांनित किया गया ? अनुकृति उपाध्याय
- 97 वां विश्व संगीत तानसेन उत्सव का आयोजन कहाँ हुआ ? ग्वालियर
- 10 वर्षो बाद UNSC आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता कौन करेगा ? भारत
- आधुनिक युग के डार्विन माने जाने वाले किस अमेरिकी प्रकृतिवादी का निधन हो गया ? एडवर्ड ओ विल्सन
Q 2244.सुशासन सूचकांक 2021 रिपोर्ट में 58 संकेतकों के सूचकांक में सम्मिलित रैंकिंग में सबसे शीर्ष पर कौन है ? (B) गुजरात
(A) महाराष्ट्र (B) गुजरात (C) केरल (D) गोवा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2245.The Modi Gambit : Decoding Modi 2.0 पुस्तक के लेखक ?
(A) आर बालाशंकर (B) एंडी मारिनो (C) संजू वर्मा (D) के जे अल्फोंस
Daily Current Affairs 28 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 December, 2021 in Hindi