Daily Current Affairs 02 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 02 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO किन्हें नियुक्त किया गया ? वी के त्रिपाठी
- किस देश के द्वारा 2026 तक कृत्रिम सूर्य “केस्टार” विकसित किया जायेगा ? दक्षिण कोरिया
- मेजर ध्यानचंद खेल विश्व विद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी गयी ? मेरठ,उत्तर प्रदेश
- किस देश ने 2025 तक वैश्विक रोबोटिक्स बाजार का हब बनने के लिए पंचवर्षीय योजना शुरू किया ? चीन
- वर्ल्ड CEO विनर ऑफ़ द ईयर 2021 किन्हें दिया गया ? किशोर कुमार येदम
- शहर में महिलाओं के लिए साफ-सुथरे शौचालय बनाने के लिए कहाँ “राइट टू पी” अभियान शुरू किया गया ? नागपुर,महाराष्ट्र
- छात्रों में सिखने के स्तर के सुधार के लिए 1 जनवरी,2022 से 100 दिवसीय रीडिंग अभियान “पढ़े भारत” किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया ? शिक्षा मंत्रालय
- हिन्दू मंदिर की देखभाल के लिए किस देश में पहली बार प्रबंधन समिति बनाया गया ? पाकिस्तान
- किन तीन भारतवंशियों को बेहतर राष्ट्र में निर्माण में मदद और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कनाडा के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ़ कनाडा से सम्मानित किया गया ? डॉ वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन,मुग़ल बॉब सिंह ढिल्लो और डॉ प्रदीप मर्चेंट
- किस राज्य में ‘जवाहर लाल नेहरू मार्ग’ का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी मार्ग’ रखा गया ? सिक्किम
Q 2253.किस देश ने प्रोजेक्ट 22220 के तहत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली बहुमुखी
परमाणु संचालित आइसब्रेकर “सिबिर” को लांच किया ? (D) रूस
(A) अर्जेंटीना (B) दक्षिण अफ्रीका (C) अमेरिका (D) रूस
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2254.साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 पहली बार किस राष्ट्रवादी साहित्यकार को हिंदी नाटक “सम्राट अशोक” के लिए दिया गया ?
(A) नमिता गोखले (B) दया प्रकाश सिन्हा (C) मेघा मजूमदार (D) हिमांशु वाजपेयी
Daily Current Affairs 01 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 31 Decembar , 2021 in Hindi