Daily Current Affairs 14 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी पात्र बच्चों का 100 फीसदी टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौन बना ? लक्षद्वीप
- प्लास्टिक से पर्यावरण बचाने क लिए कहाँ ‘बर्तन बैंक’ शुरू किया गया ? रायपुर
* इस बैंक का संचालन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा। - किस बैंक को ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021 में ‘भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक’ चुना गया ? एचडीएफसी बैंक
- भारत में अमेरिका का राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ? एरिक एम गार्सेटी
- BWF अंडर-19 की महिला एकल में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनने वालीं पहली भारतीय कौन बनी ? तस्नीम मीर,गुजरात
- सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में पैनल का गठन किया ? इंदु मल्होत्रा
- यात्रियों के खोये हुए सामन को ट्रैक करने के लिए ‘मिशन अमानत’ किसके द्वारा शुरू किया गया ? भारतीय रेल
- कहाँ से कहाँ तक देश का दूसरा सिक्स लेन एक्सप्रेस वे जिसपर इंटरचेंज या वे साइट के पास हेलीपैड बनाये जाने की घोषणा गयी ? अमृतसर से जामनगर
- किस मंत्रालय द्वारा 75 लाख लोगों के लिए ‘वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम’ 14 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया ? आयुष मंत्रालय
- किस राज्य के पहले खेल विश्व विद्यालय श्री अनिरुद्ध देव् स्पोर्ट्स का उद्घाटन हुआ ? असम
Q 2305 .जल मेट्रो परियोजना वाला देश का पहला शहर कौन बना ? (C) कोच्चि
(A) मुंबई (B) कन्याकुमारी (C) कोच्चि (D) चेन्नई
Q 2306-10 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 13.1.2022 को अपलोड किया गया है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2311. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स Q1 2022 वैश्विक रैंकिंग में भारत का क्या स्थान रहा ?
(A) 76 (B) 83 (C) 86 (D) 90
Q 2312-16 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 14.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 13 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 12 January , 2022 in Hindi