Daily Current Affairs 15 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 15 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- वन सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट के अनुसार,देश में वनों एवं वृक्षों से आच्छादित कुल क्षेत्रफल कितना है ? 8,09,537 वर्ग किमी (कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 24.62%)
* इससे संबंधित अन्य जानकारियाँ 14 जनवरी, 2022 को ऊँची उड़ान के फेसबुक पेज,वेबसाइट और टेलीग्राम पर अपलोड किया जा चुका है । - देश का पहला सेनेटरी नैपकिन मुक्त गांव कौन बना ? कुंबलंगी,केरल
- अलीखान स्माइलोव किस देश के प्रधानमंत्री बने ? कजाकिस्तान
- फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला एथलीटों की 2021 की सूची में शीर्ष स्थान किसे मिला ? नाओमी ओसाका,जापान
* इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय पीबी सिद्धू (7 वां स्थान) बनी। - टेस्ट इतिहास में एक मैच में कैच आउट के जरिये सभी 20 विकेट गंवाने वाला पहला देश कौन बना ? भारत
- एशिया का सबसे बड़ा गैस इंसुलेटर सबस्टेशन कहाँ स्थापित किया गया ? मुंबई
- किस वेस्टइंडीज खिलाड़ी को क्रिकेट में अतुलनीय योगदान के लिए ‘नाइटहुड’ उपाधि से सम्मानित किया गया ? सर क्लाइव लायड
- 18 वां कचाइ लेमन फेस्टिवल 2022 कहाँ मनाया गया ? मणिपुर
- अंतरिक्ष विभाग के सचिव,अंतरिक्ष आयोग और इसरो का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया ? एस सोमनाथ
* सामान्यतः इन तीनो पद पर एक ही व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है। - Indomitable: A Working Woman’s Notes on Life, Work and Leadership पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अरुंधति भट्टाचार्य (SBI पूर्व अध्यक्ष)
2311. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स Q1 2022 वैश्विक रैंकिंग में भारत का क्या स्थान रहा ? उत्तर (B) 83
(A) 76 (B) 83 (C) 86 (D) 90
Q 2312-16 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 14.1.2022 को अपलोड किया गया है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2317. प्लास्टिक से पर्यावरण बचाने के लिए कहाँ ‘बर्तन बैंक’ शुरू किया गया ?
(A) सूरत (B) बड़ोदरा (C) इंदौर (D) रायपुर
Q 2318-22 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 15.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 14 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 13 January , 2022 in Hindi