Daily Current Affairs 16 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 16 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- भारत सरकार द्वारा कब नेशनल स्टार्टअप दिवस मनाने की घोषणा की गयी ? 16 जनवरी
* 10-16 जनवरी 2022 तक पहला स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन सप्ताह मनाया गया।
* 16 जनवरी 2016 को स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी। - व्हाट्सअप चैटबॉक्स पर 80 नागरिक सेवाएं देने वाली देश की पहली नगर-निगम कौन बनी ? मुंबई
- भारत सरकार द्वारा भारोत्तोलन का पहला हाई परफॉर्मेंस निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? अविनाश पांडू
- 2220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से उड़ान भरने वाला दुनिया का सबसे भारी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान “व्हाइट स्वान” बॉम्बर किस देश द्वारा तैयार किया गया है ? रूस
* इसे पहले टुपोलेव Tu-160 M के नाम से जाना जाता था। - किस देश में अंडर वाटर ज्वालामुखी हुंगा-टोंगा-हंगा-हापाई के फटने से सुनामी आयी ? टोंगा
- चर्चा में रहा ओरंग राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ? असम
* घड़ियाल संरक्षण के लिए असम सरकार द्वारा इस उद्यान को उसके मौजूदा आकर से तीन गुना विस्तृत करने के लिए अधिसूचना जारी किया गया। - किस देश के चांग ‘ए लूनर लैंडर ने चन्द्रमा की सतह पर पहली बार ऑन साईट पानी का सबूत खोजे ? चीन
- इकोरैप किस संस्थान द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट है ? SBI
* देश का चालू खाता घाटा चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद के 2.8 प्रतिशत पर रहेगा। SBI की शोध रिपोर्ट इकोरैप में यह अनुमान लगाया गया है। - खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 में कहाँ आयोजित होगा ? हरियाणा
* 2023 में मध्य प्रदेश में आयोजित होगा। - 12 वां भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया ? हर्षाली मल्होत्रा
Q 2317. प्लास्टिक से पर्यावरण बचाने के लिए कहाँ ‘बर्तन बैंक’ शुरू किया गया ? (D) रायपुर
(A) सूरत (B) बड़ोदरा (C) इंदौर (D) रायपुर
Q 2318-22 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 15.1.2022 को अपलोड किया गया है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2323. गंजम बाल विवाह मुक्त होने वाला किस राज्य का पहला जिला बना ?
(A) मणिपुर (B) राजस्थान (C) ओडिशा (D) गुजरात
Q 2324-28 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 16.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 15 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 January , 2022 in Hindi