Daily Current Affairs 22 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 22 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे कम उम्र (19 वर्ष) की पायलट कौन बनी ? जारा रदरफोर्ड
- देश की पहली UNDP युवा जलवायु चैंपियन कौन बनी ? प्राजक्ता कोली
- किसकी अध्यक्षता में 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की बैठक आयोजित हुई ? चीन
- उत्तरी मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री कौन बने ? दिमितार कोवासेवस्की
- किस देश की सरकार ने वहां के बड़े मेट्रो स्टेशनों में से एक का नाम महात्मा गाँधी के नाम पर रखने की घोषणा की ? मॉरीशस
- कोविड 19 वैक्सीन विकास के लिए यहूदी नोबेल माने जाने वाले प्रतिष्ठित जेनेसिस पुरस्कार 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? डॉ अलबर्ट बौर्ला (फाइजर अध्यक्ष और सीईओ)
- स्टैच्यू ऑफ़ इक्वैलिटी के नाम से संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊँची प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया जाएगा ? हैदराबाद
- जेर्री गांव को किस केंद्रशासित प्रदेश का पहला दुग्ध गांव घोषित किया गया ? जम्मू कश्मीर
- 21 जनवरी को किन राज्यों ने अपना स्थापना दिवस मनाया ? त्रिपुरा,मेघालय और मणिपुर
- द लीजेंड ऑफ़ बिरसा मुंडा पुस्तक के लेखक कौन हैं ? तुहिन ए सिन्हा और अंकिता वर्मा
Q 2352. दुनिया में पहली बार किस देश ने कृत्रिम चाँद का निर्माण किया ? (D) चीन
(A) सऊदी अरब (B) अमेरिका (C) रूस (D) चीन
Q 2353-57 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 21.1.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2358.Saa₹thi (सारथी) एप किसने लांच किया ?
(A) SEBI (B) RBI (C) SBI (D) ISRO
Q 2359-63 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 22.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Unchiudaan,Director)
Daily Current Affairs 21 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 20 January , 2022 in Hindi