Daily Current Affairs 30 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 30 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- 44 साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 सिंगल्स जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी कौन बनी ? एश्ले बार्टी
* उप विजेता अमेरिका की डेनियल कोलिन्स रही। - देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कहाँ खुला ? गुरुग्राम
* इससे पहले देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन नवी मुंबई में खुला था। - 14300 फुट की ऊंचाई पर 280 फुट लम्बा झंडा फहरा कर किस राज्य के रोहित झा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया ? छत्तीसगढ़
- वित्त वर्ष 2019-20 के अनुसार सबसे अमीर राष्ट्रीय पार्टी कौन है ? भाजपा
* सपा सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी है । - दक्षिण मौबुआंग किस राज्य का पहला ODF प्लस गांव बना ? मिजोरम
- किस राज्य सरकार ने योद्धा संगोली रायन्ना के नाम पर 180 करोड़ रूपये की लागत से सैन्य स्कूल स्थापित करने की घोषणा की ? कर्नाटक
- ओमान में आयोजित 2022 महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट किसने दक्षिण कोरिया को हराकर जीता ? जापान
* चीन को हराकर भारत ने कांस्य पदक जीता। - 1964 में ओलंपिक में हॉकी में स्वर्ण दिलाने वाले टीम के कप्तान रहे किस अर्जुन और पद्म श्री अवार्डी खिलाड़ी का निधन हो गया ? चरणजीत सिंह
- हाल ही में चर्चा में रहा दुनिया का इकलौता अश्वरोही रेजिमेंट किस देश में है ? भारत
- द टाटाज हाउ अ फैमिली बिल्ट अ बिजनेस एन्ड ए नेशन पुस्तक के लेखक कौन हैं ? गिरीश कुबेर
Q 2400.राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनवरी में कब मनाया जाता है ? (C) 25
(A) 15 (B) 20 (C) 25 (D) 29
Q 2401-05 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 29.1.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2406.देश का पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस किस राज्य ने तैयार किया ?
(A) केरल (B) बिहार (C) उत्तराखंड (D) असम
Q 2407-11 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 30.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Unchiudaan,Director)
Daily Current Affairs 29 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 28 January , 2022 in Hindi