Daily Current Affairs 06 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 06 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- किस देश ने रिकॉर्ड 5 वीं बार अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप इंग्लैण्ड को हराकर जीता ? भारत
- रमेश थमिलमनी लिखित ग्राफिक उपन्यास “अथर्व : द ओरिजिन” में सुपर हीरो के रूप में किस क्रिकेटर को लिया गया है ? महेंद्र सिंह धोनी
- IUCN ने कहाँ स्थित अरावली जैव विविधता पार्क को देश का पहला अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपाय साईट (OECM) घोषित किया ? गुरुग्राम
* OECM (Other Effective area-based Conservation Measures) का दर्जा अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा उन क्षेत्रों को दिया जाता है जो संरक्षित नहीं है लेकिन समृद्ध जैव विविधता का समर्थन करता है। - 2021 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन बना ? अमेरिका
- बीजिंग विंटर ओलंपिक 2022 में भारत के एकमात्र किस एथलीट (स्कीयर) ने भाग लिया ? आरिफ खान,जम्मू कश्मीर
- विश्व कैंसर दिवस कब मनाया गया ? 4 फरवरी * वर्ष 2022 का थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ है।
- किस देश ने वर्ष 2022 को चंद्र नव ईयर ऑफ़ द टाइगर के रूप में मनाया ? चीन
- भारत सरकार द्वारा 24 राज्यों में 106 नए जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित करने के बाद राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या कितनी हो गयी ? 111
- किस राज्य सरकार ने प्री प्राइमरी और प्राइमरी छात्रों के लिए ओपन एयर क्लासरूम “परम शिक्षालय” शुरू करने की घोषणा की ? पश्चिम बंगाल
- गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पुस्तक के लेखक कौन हैं ? नवदीप सिंह गिल
Q 2442.वर्तमान में देश में रामसर स्थलों की संख्या कितनी है ? (D) 49
(A) 46 (B) 47 (C) 48 (D) 49
Q 2443-47 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 5.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2448.बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात (B) उत्तर प्रदेश (C) हरियाणा (D) केरल
Q 2449-53 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 6.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 05 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 04 February , 2022 in Hindi