Daily Current Affairs 07 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 07 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- 1989 में दादा साहेब फाल्के और 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किस महान गायिका का निधन हो गया ? लता मंगेशकर
- अलग से कृषि बजट पेश करने वाला देश का दूसरा राज्य कौन बनेगा ? राजस्थान
* तमिलनाडु 2021 में अलग से कृषि बजट पेश करने वाला पहला राज्य बना। - राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? दिनेश प्रसाद सकलानी
- 1000 वन डे खेलने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? भारत
- शीतकालीन बीजिंग ओलंपिक 2022 में पहला स्वर्ण पदक किस देश की थेरेसी जोहौग ने महिला क्रॉस कंट्री स्कीइंग में जीती ? नॉर्वे
- शीतकालीन ओलंपिक के इतिहास में भाग लेने वाली सबसे उम्रदराज (49 वर्ष) एथलीट कौन बनी ?क्लाउडिया पेचस्टिन,जर्मनी
- दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे कहाँ बना ? गुलमर्ग
- किस देश में 43 ट्रिलियन प्लास्टिक कण की बर्फ़बारी हुई ? स्विट्जरलैंड
- दिल्ली के लाल किले में आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिजाइन (ABCD) स्थापित करने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने किस बैंक के साथ समझौता किया ? SBI
- नीदरलैंड में भारत का राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ? रीनत संधू
Q 2448.बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?(B) उत्तर प्रदेश
(A) गुजरात (B) उत्तर प्रदेश (C) हरियाणा (D) केरल
Q 2449-53 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 6.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2454.किस देश ने रिकॉर्ड 5वीं बार अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीता ?
(A) भारत (B) इंग्लैण्ड (C) ऑस्ट्रेलिया (D) वेस्ट इंडीज
Q 2455-59 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 7.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 05 February , 2022 in Hindi