Daily Current Affairs 08 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 08 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- विकलांग व्यक्तियों के लिए देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित जॉब प्लेटफार्म “स्वराजबिलिटी” किसने लांच किया ? IIT हैदराबाद
- भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला कहाँ रखी गयी ? जयपुर
- देश की तीसरी बॉर्डर हाट (खुला बाजार) का उद्घाटन कहाँ किया गया ? त्रिपुरा
- जेएनयू की पहली महिला कुलपति कौन नियुक्त हुई ? डॉ शांति श्री धूलिपुड़ी पंडित
- भारत में सबसे तेज 96 परियों में 5000 वन डे रन बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया ? विराट कोहली
- एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय स्पिनर कौन बने ? युजवेंद्र चहल
- कोरिया को हरा कर नौवीं बार AFC महिला एशियाई कप चैंपियनशिप किसने जीता ? चीन
- बच्चों और गर्भवती माताओं को गंभीर बिमारियों से बचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किस मिशन की शुरुआत की गयी ? सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0
- देश की पहली सीजन शैली की पुस्तक “द क्लास ऑफ़ 2006 : स्नीक पीक इन द मिसएडवेंचर्स ऑफ़ द ग्रेट इंडियन इंजीनियरिंग लाइफ” के लेखक कौन हैं ? आकाश कंसल
- हाल ही में चर्चा में रहा सतकोसिया टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है ? ओडिशा
Q 2454.किस देश ने रिकॉर्ड 5वीं बार अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीता ? (A) भारत
(A) भारत (B) इंग्लैण्ड (C) ऑस्ट्रेलिया (D) वेस्ट इंडीज
Q 2455-59 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 7.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2460.1000 वन डे खेलने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?
(A) भारत (B) इंग्लैण्ड (C) ऑस्ट्रेलिया (D) वेस्ट इंडीज
Q 2461-65 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 8.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 07 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 06 February , 2022 in Hindi