Daily Current Affairs 14 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 14 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- भारत सरकार ने किस राज्य के मुख्यमंत्री भिक्षावृति योजना के मॉडल को अपनाते हुए भिक्षावृति और ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए “स्माइल” नामक योजना शुरू की ? बिहार
- किस राज्य में स्थित “गुंडा बैंक” पर लगाम लगाने के लिए डॉ कमल किशोर सिंह की अध्यक्षता में SIT का गठन किया ? बिहार
- विदेश में 3000 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी ? मिताली राज
* विदेश में 30 वीं बार 50 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी भी बनी।
* महिला/पुरुष दोनों वर्ग में वन डे खेलने वाली सबसे उम्रदराज (39 साल 71 दिन) भारतीय खिलाड़ी भी बनी। - 2020-21 के लिए कुशल सांसद की श्रेणी के तहत 18 वां स्वर्गीय माधवराव लिमये पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया ? नितिन गडकरी
- चौथी क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित हुई ? मेलबर्न
- वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की किस देश के राष्ट्रपति हैं ? यूक्रेन
- पॉल-हेनरी सांडोगो दामिबा किस देश के राष्ट्रपति बने ? बुर्किना फासो
- 39 साल बाद भारत ने किसके विरुद्ध वन डे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा ? वेस्टइंडीज
- बजाज के किस पूर्व चेयरमैन का निधन हो गया ? राहुल बजाज
- कन्नड़ के कबीर नाम से प्रसिद्ध पद्म श्री अवार्डी किस प्रसिद्ध धार्मिक प्रवचनकर्ता का निधन हो गया ? इब्राहिम सुतार
Q 2480.पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए किसने JIVA कार्यक्रम शुरू किया ? (B)
(A) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (B) नाबार्ड (C) सिडबी (D) पशुपालन और डेयरी विभाग
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2481.दुनिया में पहली बार किस देश ने बिना पायलट के हेलीकॉप्टर उड़ाया ?
(A) रूस (B) दक्षिण कोरिया (C) चीन (D) अमेरिका
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 13 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 12 February , 2022 in Hindi