Daily Current Affairs 24 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 24 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- स्मार्ट मीटर लगाने में देश का पहला डिवीजन कौन बना ? आशियाना,बिहार
- रामानुजन पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ? प्रो नीना गुप्ता,पश्चिम बंगाल
* इन्हें एफाइन बीजीय ज्यामिति और कम्यूटेटिव बीजगणित में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया - उर्दू भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 किन्हें उनकी कविता संग्रह “ताजा हवा की ताबिशें” के लिए दिया गया ? चंद्रभान ख्याल,मध्यप्रदेश
- किसकी अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर परिसीमन पैनल का दो महीने का विस्तार किया गया ? रंजना प्रकाश देसाई (सेवानिवृत)
- स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को चिह्नित करने और देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों के उत्सव के रूप में ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ कार्यक्रम देश के कितने शहरों में शुरू किया गया ? 75
- देश की समुद्री सुरक्षा पर हमले का मुकाबला के उद्देश्य से किस देश ने आयरन डोम की तरह पहली बार नौसेना वायु रक्षा प्रणाली “सी डोम” का सफलतापूर्वक परिक्षण किया ? इजराइल
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने कहाँ डिजिटल गैराज लांच किया ? सिडनी
- राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) से मान्यता पानेवाला देश का पहला विश्वविद्यालय कौन बना ? चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
- लगातार 8 वें वर्ष दुनिया का सबसे व्यस्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट कौन बना ? दुबई
- क्रिकेट के तीनो प्रारूपों (टेस्ट,वन डे,टी 20I) का कप्तान किन्हें नियुक्त किया गया ? रोहित शर्मा
Q 2527.भारत-ओमान वायुसेनाओं के बीच “ईस्टर्न ब्रिज-6” सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित हुआ ? (D)
(A) सोहर (B) मस्कट (C) जैसलमेर (D) जोधपुर
Q 2528-2532 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 23.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2533.नदियों में फेरी सेवाओं के लिए देश का पहला नाईट नेविगेशन एप लांच करने वाला पहला राज्य कौन बना ?
(A) असम (B) उत्तर प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) बिहार
Q 2534-2538 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 24.2.2022 को अपलोड किया जाएगा
Daily Current Affairs 23 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 22 February , 2022 in Hindi