Daily Current Affairs 26 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 26 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- निपुण भारत मिशन के पायलट प्रोजेक्ट के लिए कितने राज्यों का चयन किया गया ? पांच
* बिहार,झारखण्ड,आंध्र प्रदेश,हरियाणा और राजस्थान - किस राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए “मरीन एलिट फ़ोर्स” का गठन किया ? तमिलनाडु
- ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा योजना को और अधिक पारर्दशी बनाने के लिए किस एप को लांच किया ? लोकपाल ऐप
- चर्चित चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयत्र कहाँ स्थित है ? यूक्रेन
- इंडिया-एशिया-एक्सप्रेस (आईएएक्स) अंडरसी केबल’ किस दूरसंचार कंपनी की परियोजना है ? रिलायंस जियो
* जियो भारत और सिंगापुर के प्रमुख इंटरनेट केंद्रों से देश को सीधे जोड़ने के लिए मालदीव के हुलहुमले में एक मल्टी-टेराबिट इंडिया-एशिया-एक्सप्रेस (आईएएक्स) अंडरसी केबल सिस्टम उतारेगी।आईएएक्स प्रणाली मुंबई में शुरू होती है और भारत, मलेशिया और थाईलैंड में अतिरिक्त लैंडिंग सहित शाखाओं के साथ सिंगापुर से जुड़ती है। - लगातार दस टी 20 जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान कौन बने ? रोहित शर्मा
- किन दो खिलाड़ियों की जोड़ी भारत के लिए टी 20 में ओपन करने वाली पहली कप्तान और कीपर की जोड़ी बनी ? रोहित शर्मा और ईशान किशन
- भारतीय वायु सेना मार्च में कहाँ होने वाली बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास “एक्स कोबरा वारियर 2022” में भाग लेगा ? वेडिंग्टन,ब्रिटेन
- वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद् की 25 वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई ? मुंबई
- भारतीय सेना ने साइबर खतरों से निपटने के लिए किस नाम से अपनी तरह का पहला हैकथॉन आयोजित किया ? सैन्य रणक्षेत्रम
Q 2539.हाल ही में चर्चित बैंगनी क्रांति किससे संबंधित है ? (C) लैवेंडर
(A) चुकंदर (B) बैंगन (C) लैवेंडर (D) कुसुम
Q 2540-2544 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 25.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2545.भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय नौसेनिक अभ्यास “मिलन-2022” कहाँ शुरू हुआ ?
(A) विशाखापत्तनम (B) पोर्ट ब्लेयर (C) पंजी (D) बालासोर
Q 2546-2550 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 26.2.2022 को अपलोड किया जाएगा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 25 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 24 February , 2022 in Hindi