Daily Current Affairs 01 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 01 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- चर्चा में रहा दुनिया के सबसे बड़े विमान एएन-225 मरिया किस देश से संबंधित है ? यूक्रेन
- चर्चा में रहा काला सागर स्थित जमीनी द्वीप किस देश में है ? यूक्रेन
- इंटरनेशनल जुडो फेडरेशन के अध्यक्ष पद से किन्हें हटाया गया ? ब्लादमीर पुतिन,राष्ट्रपति,रूस
- सेबी की पहली महिला चेयरमैन के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया ? माधवी पूरी बुच
* अजय त्यागी की जगह लेंगी। - सांख्यकीय भौतिकी क्षेत्र में योगदान देने के लिए बोल्ट्जमान पदक 2022 से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने ? दीपक गर्ग
- ट्रेनों को चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्सन सिस्टम को सीधे बिजली सप्लाई करने के लिए भेल द्वारा पहला सौर ऊर्जा संयत्र कहाँ शुरू किया गया ? बीना,मध्य प्रदेश
- मुंबई के पुलिस कमिश्नर कौन बने ? संजय पांडे
- किसने सर्वाधिक 125 वां मेंस टी 20I खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया ? रोहित शर्मा
- दुबई विश्व पैरा तीरंदाजी 2022 में व्यक्तिगत स्पर्धा में इटली की पैट्रिली विंसेंजा से हार कर रजत जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी ? पूजा जत्यान
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया ? 28 फ़रवरी
* 2022 का थीम- सतत भविष्य के लिए विज्ञान और पौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2551.देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट इको पार्क कहाँ बनेगा ?
(A) गांधीनगर (B) दिल्ली (C) इंदौर (D) बड़ोदरा
Q.2552-2556 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 01.03.2022 को अपलोड किया जायेगा ।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 27 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 26 February , 2022 in Hindi