Daily Current Affairs 11 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 11 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- SHG स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण ने कौन सी योजना शुरू की ? अवसर
- ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री 2022 खिताब किसने जीता ? चार्ल्स लकर्क
- आईपीएल इतिहास में रिटायर्ड आउट होनेवाले पहले क्रिकेटर कौन बने ? आर आश्विन
- ग्लास्गो में आयोजित डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल चैंपियनशिप 2022 में पहली बार किस भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण जीत इतिहास रचा ? दीपिका पल्लीकल कार्तिक और सौरव घोषाल
* महिला युगल ख़िताब 2022 दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने जीता - पाकिस्तान में गलती से गिरी भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया ? आर के सिन्हा (वाइस एयर मार्शल)
- किस देश के फोटोग्राफर एम्बर ब्रैकेन की “कमलूप्स रेजिडेंसियल स्कूल” शीर्षक वाली तस्वीर को 2022 वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? कनाडा
- GaoFen 30.3 किस देश द्वारा लांच किया गया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है ? चीन
- QS वर्ल्ड युनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में विश्व का शीर्ष संस्थान कौन बना ? मैसाचुसेट्स इंस्टीच्युट ऑफ़ ऑफ़ टेक्नोलॉजी,अमेरिका * शीर्ष भारतीय संस्थान बना – आईआईटी बॉम्बे (65वां स्थान)
- आपदा रोधी अवसंरचना के गठबंधन में शामिल होने वाला 30वां देश कौन बना ? मेडागास्कर
- नॉट जस्ट टू नाइट वाचमैन- माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई पुस्तक के लेखक कौन हैं ? विनोद राय (पूर्व CAG)
Q 2627.भारत सरकार ने देश में प्रभावी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कौन सा जागरूकता शुभंकर लांच किया ? (C) प्रकृति
(A) नेचर (B) हरित (C) प्रकृति (D) क्लीन
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2633.इलेक्ट्रिक वाहन नीति में ई-साईकलों को शामिल करने वाला पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ?
(A) नयी दिल्ली (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) चंडीगढ
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 10 April , 2022 in Hindi