विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 4
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है,क्योंकि –
(a) यह पृथ्वी के चारों ओर घूमता है
(b) गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
(c) सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है
(d) यह पृथ्वी के नजदीक है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - जलवायु परिवर्तन से संबंधित अंतर सरकारी पैनल (IPCC) का गठन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1945 (b) 1955 (c) 1988 (d) 1998
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - पृथ्वी तल से पलायन वेग कितना किलोमीटर प्रति सेकंड है ?
(a) 2.38 (b) 11.2 (c) 11.7 (d) 12.2
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - कार्बन, ग्रेफाइट और हीरा है –
(a) समान तत्व (b) भिन्न तत्व (c) यौगिक (d) अम्ल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - सभी जीवधारियों में विद्यमान रहता है –
(a) सल्फर (b) कार्बन (c) क्लोरीन (d) नाईट्रोजन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (b) गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
चन्द्रमा पर पलायन वेग का मान 2.38 किलोमीटर./से. है जो कि पृथ्वी तल के पलायन वेग 11.2 किलोमीटर./सेकेंड कि अपेक्षा अत्यन्त कम है। यही कारण है कि चन्द्रमा पर गैसीय अणु ठहर नहीं पाते हैं।परिणामस्वरूप, चन्द्रमा पर वायुमण्डल का अभाव पाया जाता है। - (c) 1988 Inter governmental panel on climate change। इसके संस्थापक बर्ट बोलिन हैं। इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है। यह संस्था जलवायु परिवर्तन पर नियमित वैज्ञानिक आकलन, संभावित जोखिमों के साथ-साथ और इसका समाधान के विकल्प की जानकारी उपलब्ध कराता है।
- (b) 11.2 पलयान वेग वह न्यूनतम वेग है, जिससे फेंका गया कोई पिण्ड पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर चला जाता और पुनः लौटकर पृथ्वी पर नहीं आता है। इसे Ve से प्रदर्शित किया जाता है।
- (a) समान तत्व हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप हैं। वैसे पदार्थ जिनके रासायनिक गुण समान, परंतु भौतिक गुण भिन्न हो अपरूप कहलाते हैं।
- (b) कार्बन
Q 6 .पदार्थ की चौथी अवस्था को क्या कहा जाता है ? (d) प्लाज्मा
(a) ठोस (b) गैस (c) द्रव (d) प्लाज्मा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट 4 में)
Q 7.लोहे में जंग लगने से उसका वजन –
(a) घट जाता है (b) बढ़ जाता है (c) स्थिर रहता है (d) पहले बढ़ता है,फिर घट जाता है
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan