Daily Current Affairs 20 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 20 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- किस देश में दुनिया की सबसे ऊँची (16,580 फीट) सुरंग का निर्माण किया जायेगा ? भारत
* सीमा सड़क संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख को जोड़ने के लिए “शिंकु ला दर्रे” पर इस सुरंग का निर्माण किया जायेगा। - देश में पहली बार व्यावसायिक तौर पर कचरे की छंटाई के लिए कहाँ रोबोट का प्रयोग किया जायेगा ? इंदौर
- किस देश के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ 8 दिवसीय यात्रा पर भारत आये ? मॉरीशस
- किस कंपनी ने “स्विच टू एंड्रॉइड” नामक एप लांच किया ? गूगल
* इससे एप्पल यूजर अपने डेटा को आईफोन एंड्राइड में स्थान्तरित कर सकेंगे। - देश के पहले सेमीकॉन इण्डिया 2022 सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा ? बेंगलुरु
* भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण,सेमीकंडक्टर डिजाइन,विनिर्माण एवं नवाचार में अग्रणी बनाने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए इस सम्मेलन को आयोजित किया जायेगा। - समुद्र तट महोत्सव “आई सी पोंडी” 2022 का आयोजन किस राज्य में हुआ ? पुडुचेरी
- परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष पुनः किन्हें नियुक्त किया गया ? कमलेश नीलकंठ व्यास
- चर्चा में रहा ‘Poision Pill’ किससे संबंधित है ? कंपनी अधिग्रहण
* ‘Poision Pill’ एक ऐसी रणनीति है,जिसका इस्तेमाल तब होता है जब कोई व्यक्ति या ग्रुप जबरन किसी कंपनी को टेकओवर करने की कोशिश करता है। - जोंगजिंग (Zhongxing)-6D नामक संचार उपग्रह किस देश ने लॉन्च किया ? चीन
- 48 वां ला रोड़ा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 खिताब किस भारतीय ने जीता ? डी गुकेश
Q2640.स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन देश करेगा ? (A) भारत
(A) भारत (B) ऑस्ट्रेलिया (C) इंग्लैण्ड (D) वेस्ट इंडीज
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2641.माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम (MTS) एप्लिकेशन विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना
(A) बिहार (B) महाराष्ट्र (C) उत्तर प्रदेश (D) असम
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 19 April , 2022 in Hindi