Daily Current Affairs 21 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 21 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- स्मार्ट सिटी,स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? सूरत
- देश के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का उद्घाटन कहाँ हुआ ? गांधीनगर
- किसने मास्टरकार्ड के साझेदारी में दुनिया का पहला क्रिप्टो समर्थित भुगतान कार्ड लांच किया ? नेक्सो,लन्दन
- हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ‘एल रूट सर्वर’ प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? राजस्थान
* वर्तमान में, देश में दिल्ली, मुंबई और गोरखपुर में तीन जे-रूट सर्वर और मुंबई और कोलकाता में दो एल-रूट सर्वर हैं,लेकिन राजस्थान राज्य स्तर पर एल-रूट सर्वर स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य है। - भारतीय तटरक्षक बल द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय प्रदुषण प्रतिक्रिया अभ्यास “NATPOLREX-VIII” के आठवें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ ? गोवा
- किस आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत यात्रा पर पहली बार आ रहीं ? यूरोपीय आयोग
- 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022 मनाने के लिए भारत सरकार ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के पल्ली पंचयत को चुना ? जम्मू कश्मीर
- अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के लिए किस राज्य ने मेटावर्स में अपना पहला स्पेसटेक फ्रेमवर्क लांच किया ? तेलंगाना
- जम्मू कश्मीर का पहला सौर ऊर्जा प्लांट (10 मेगावाट क्षमता) कहाँ स्थापित किया जायेगा ? पांपोर,पुलवामा
- भारतीय तटरक्षक बल ने उन्नत हेलीकॉप्टर ALH MK-III स्कवाड्रन को कहाँ शामिल किया गया ? भुवनेश्वर
Q2641.माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम (MTS) एप्लिकेशन विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (B) महाराष्ट्र
(A) बिहार (B) महाराष्ट्र (C) उत्तर प्रदेश (D) असम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2642.देश के पहले सेमीकॉन इण्डिया 2022 सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
(A) पुणे (B) कानपुर (C) हैदराबाद (D) बेंगलुरु
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 20 April , 2022 in Hindi