Daily Current Affairs 23 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 23 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित होगा ? मुंबई
- अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह- जल सम्मेलन 2022 की मेजबानी किस देश ने की ? सिंगापुर
* राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक श्री जी. अशोक कुमार ने इसमें वर्चुअली भाग लिया। - दुनिया की सबसे शक्तिशाली परमाणु सक्षम अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल “RS-28 सरमत” का सफल परिक्षण किस देश ने किया ? रूस
- पप्रोजेक्ट 75 के तहत निर्मित फ्रेंच-स्कार्पीन श्रेणी की किस 6ठी और अंतिम पनडुब्बी को लांच किया गया ? INS वागशीर
- सिखों के 9 वें गुरु तेग बहादुर का कौन सा प्रकाश वर्ष मनाया गया ? 400वां
- किस राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के प्रति उत्साहित करने और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया ? झारखण्ड
- इन्विक्टस गेम्स 2022 कहाँ शुरू हुआ ? नीदरलैंड
* यह गेम घायल और बीमार सैन्य युद्ध के पूर्व सैनिकों और सेवा कर्मियों के लिए आयोजित किया जाता है।
* 2023 में इसकी मेजबानी जर्मनी करेगा। - किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी पहल “ई -किताब कोष” को लांच किया गया ? जम्मू कश्मीर
- मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा मछुआरों की आजीविका में सुधार करने हेतु किस राज्य में सीवीड/समुद्री शैवाल पार्क स्थापित किया जायेगा ? तमिलनाडु
- पृथ्वी दिवस कब मनाया गया ? 22 अप्रैल * 2022 थीम – ‘Invest in Our Earth’
Q2643.स्मार्ट सिटी,स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? (A) सूरत
(A) सूरत (B) इंदौर (C) विजयवाड़ा (D) शिलॉन्ग
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2644.अमेरिका स्थित बिलिटि इलेक्ट्रिक द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा थ्री व्हीलर मेकिंग प्लांट कहाँ स्थापित किया जायेगा ?
(A) महाराष्ट्र (B) तेलंगाना (C) मध्य प्रदेश (D) हरियाणा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 22 April , 2022 in Hindi