Daily Current Affairs 28 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 28 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- देश का पहला अमृत सरोवर कहाँ बना ? रामपुर,उत्तर प्रदेश
* केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर अमृत सरोवर योजना शुरू की गयी थी,जिसके तहत देश भर में 50,000 तालाब बनवाए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत हरेक जिले में 75 सरोवर बनाए जाएंगे। - दुनिया का सबसे लम्बा (2,365 मीटर) सस्पेंशन फुटब्रिज कहाँ बना ? चेक रिपब्लिक
- एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य मेला ‘आहार 2022’ कहाँ शुरू हुआ ? नयी दिल्ली
- नास्कॉम का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया ? कृष्णन रामानुजम
- दिल्ली हाईकोर्ट ने किसकी अध्यक्षता में रोहणी आश्रम निगरानी समिति की मॉनीटरनिंग के लिए समिति का गठन किया ? किरण बेदी
- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्थित ‘क्वार जलविद्युत’ परियोजना के निर्माण को 4,526.12 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिली ? जम्मू कश्मीर
- किस राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को देशी गाय रखने के लिए 900 रू प्रति माह देने की घोषणा की ? मध्य प्रदेश
- 23वें वार्षिक लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन और लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन अवार्ड से किन्हें सम्मानित किया गया ? मैक्स वस्तार्पन (फार्मूला वन,नीदरलैंड) और एलेन थॉम्पसन-हेरा (धाविका,जमैका)
* लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर -एम्मा रादुकानू (टेनिस,ब्रिटेन)
* लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर – इटली पुरुष फुटबॉल टीम - WHO द्वारा 24-30 अप्रैल को मनाये जा रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह का थीम क्या है ? लॉन्ग लाइफ फॉर आल
- चाइनीज स्पाइज : फ्रॉम चेयरमैन माओ टू शी जिनपिंग पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रोजर फालिगोट
Q2646.द कमिश्नर फॉर लॉस्ट कॉजेज पुस्तक के लेखक कौन हैं ? (D) अरुण शौरी
(A) शशि थरूर (B) विक्रम सेठ (C) चेतन भगत (D) अरुण शौरी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2647.हर गाँव में सामुदायिक पुस्तकालय वाला देश का पहला जिला कौन बना ?
(A) पूर्णिया (B) जामताड़ा (C) प्रयागराज (D) गुरुग्राम
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 27 April , 2022 in Hindi