Daily Current Affairs 30 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 30 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली “गगन” का उपयोग कर अपना विमान लैंड करने वाली देश की पहली एयरलाइन कौन बनी ? इंडिगो
* ATR-72 विमान को राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड कराकर इतिहास रचा। - आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना के तहत शत प्रतिशत घरों को कवर करने वाला देश का पहला जिला कौन बना ? सांबा,जम्मू कश्मीर
- दुनिया का सबसे लम्बा (632 मीटर) कांच का पुल कहाँ बना ? वियतनाम
- पर्यावरण में उत्कृष्टता के लिए इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ अवार्ड 2021 किसे दिया गया ? अटल सुरंग (रोहतांग,हिमाचल प्रदेश)
* सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित इस पुल की लम्बाई 9.02 किलोमीटर है जो कि मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ता है।
* इस संगठन का स्थापना 7 मई 1960 को हुआ था।
वर्तमान में इसके महानिदेशक राजीव चौधरी हैं। - नीति आयोग द्वारा “अभिनव कृषि” पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया ? नयी दिल्ली
- 1325 ई. में तत्कालीन सुल्तान फिरोज शाह तुगलक द्वारा निर्मित कहाँ स्थित ‘मालचा महल’ का जीर्णोंद्धार किया जायेगा ? दिल्ली
- केंद्र सरकार ने कहाँ स्थित 1000 साल पुरानी अनंगपाल झील के जीर्णोद्धार का आदेश दिया ? दिल्ली
- लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? विजय सांपला
- कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) से अलग हो गया ? रूस
* इस संगठन का स्थापना 1946 में एवं मुख्यालय मैड्रिड,स्पेन में है। - रक्षा मंत्रालय द्वारा DiffConnect 2.0 का आयोजन कहाँ किया गया ? नयी दिल्ली
* केंद्र सरकार द्वारा सेना को स्वदेशी हथियारों और उपकरणों से लेस करने के उदेश्य से इसका आयोजन किया गया।
Q2648.देश का पहला अमृत सरोवर कहाँ बना ? (C) उत्तर प्रदेश
(A) हिमाचल प्रदेश (B) जम्मू कश्मीर (C) उत्तर प्रदेश (D) पंजाब
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2649.देश का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल उत्पाद इकाई कहाँ शुरू हुआ ?
(A) हरियाणा (B) बिहार (C) उत्तर प्रदेश (D) पंजाब
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 29 April , 2022 in Hindi