Daily Current Affairs 01 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 01 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के बाद अपनी एसबीएएस प्रणाली (Satellite Based Aaugmentation System) बनाने वाला दुनिया का तीसरा देश कौन बना ? भारत
- सेना कमांडर नहीं होने के बावजूद वाइस चीफ ऑफ आर्मी सटाफ का पद संभालने वाले पहले थल सेना उप प्रमुख कौन बने ? बाग्गावल्ली सोमशेकर राजू (बी एस राजू)
- जैव विविधता संरक्षण के लिए देश के पहले जीन बैंक को कहाँ बनाने की मंजूरी मिली ? महाराष्ट्र
- एक लाख करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार करने वाली देश की पहली और एकमात्र FMCG कंपनी कौन बनी ? खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
- बाल्टिक क्षेत्र में भारत का पहला पूर्ण दूतावास कहाँ खोला जायेगा ? लिथुआनिया
- बिटकॉइन को मान्यता देने वाला तीसरा देश कौन बना ? सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
* पहला और दूसरा देश क्रमशः अल साल्वाडोर और क्यूबा था - उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों का 39 वां सम्मेलन 2022 में कहाँ आयोजित हुआ ? नयी दिल्ली
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् दिल्ली द्वारा किसकी नयी प्रजाति ‘स्वर्ण उन्नत’ विकसित की गयी ? धान
- आईपीएल के इतिहास में दो अलग टीमों के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने ? डेविड वार्नर
- श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित शाबाश मिट्ठू किस क्रिकेटर पर बनी बायोपिक फिल्म है ? मिताली राज
Q2649.देश का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल उत्पाद इकाई कहाँ शुरू हुआ ? (B) बिहार
(A) हरियाणा (B) बिहार (C) उत्तर प्रदेश (D) पंजाब
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2650.स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली “गगन” का उपयोग कर अपना विमान लैंड करने वाली देश की पहली एयरलाइन कौन बनी ?
(A) स्पाइस जेट (B) गो फर्स्ट (C) एअर इंडिया (D) इंडिगो
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 30 April , 2022 in Hindi