पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-5

पंचामृत इतिहास SET-5

इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )


  1. तीव्रता और विस्तार की दृष्टि से भारत छोड़ो आंदोलन में अग्रणी था-
    (a) पंजाब
    (b) मिदनापुर
    (c) उड़ीसा
    (d) बिहार
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  2. बिहार के किस जिले के कैदियों ने नंगी हड़ताल की थी ?
    (a) छपरा
    (b) बक्सर
    (c) सहरसा
    (d) पटना
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  3. बंगाल विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन था ?
    (a) सर एन्ड्रूज फ्रेजर
    (b) एच एच रिजले
    (c) ब्रोडिक
    (d) ए ही एरून्डेल
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  4. सर्वोदय शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
    (a) पंडित नेहरू
    (b) जय प्रकाश नारायण
    (c) महात्मा गांधी
    (d) बिनोवा भावे
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  5. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में रेलवे और परिवहन मंत्री कौन थे ?
    (a) बलदेव सिंह
    (b) लियाकत अली खान
    (c) जगजीवन राम
    (d) आसफ अली
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।

उत्तर-

  1. (d) बिहार
  2. (a) छपरा
    सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छपरा जेल में कैदियों ने विदेशी वस्त्र पहनने से इंकार कर स्वदेशी वस्त्र की। मांग नामंजूर हो जाने पर नंगा रहने का निश्चय किया। यह नंगी हड़ताल राम विनोद सिंह के नेतृत्व में हुई।
  3. (a) सर एन्ड्रूज फ्रेजर
    लॉर्ड कर्जन (1899-1905) ने 19.07.1905 को बंगाल विभाजन की घोषणा की और 16.10. 1905 को लागू किया। बंगाल को दो भागों में विभाजित किया गया, (1) पूर्वी बंगाल और असम (2) पश्चिम बंगाल
  4. (c) महात्मा गांधी
  5. (d) आसफ अली
    बलदेव सिंह- रक्षा ,
    लियाकत अली खान – वित्त ,
    जगजीवनराम- श्रम

Q 6.अशोक का लघुशिलालेख I कहाँ से प्राप्त हुआ ? (a) सहसराम

(a) सहसराम
(b) केसरिया
(c) रामपूर्वा
(d) वैशाली

* अशोक के लघुशिलालेखों की संख्या 7 है जो की 6 स्थानों से प्राप्त हुए है – सहसराम (बिहार),मस्की (कर्नाटक),रुपनाथ(मध्य

प्रदेश),गुर्जरा (मध्य प्रदेश),भाबरू (राजस्थान में दो अभिलेख) और महास्थान (बांग्लादेश)

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)

Q 7.कीर्ति स्तंभ एवं विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?

(a) रायगढ (b) जोधपुर (c) चित्तौड़गढ़ (d) बाड़मेर



पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-4


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply