पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-12
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- मगध की प्रथम राजधानी-
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) गिरिब्रज
(d) चंपा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - मुंबई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस की स्थापना हुई-
(a) 1920
(b) 1925
(c) 1929
(d) 1935
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - तबकात ए नासिरी के लेखक-
(a) शेख जमालुद्दीन
(b) अलवरूनी
(c) मिनहाज उस सिराज
(d) जियाउद्दीन बरनी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहां हुआ ?
(a) लुंबिनी
(b) बोधगया
(c) कुशीनगर
(d) कपिलवस्तु
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक-
(a) कुमारगुप्त
(b) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) धर्मपाल
(d) पुष्यगुप्त
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) गिरिब्रज
मगध का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्व वेद में मिलता है।हर्यक वंश के संस्थापक बिम्बिसार ने गिरिव्रज (राजगीर) का निर्माण कर उसे अपनी राजधानी बनायी। - (a) 1920
इस संगठन की स्थापना एन.एम्.जोशी ने की थी।लाला लाजपत राय इसके प्रथम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जोसेफ वेपिस्टा और महासचिव दीवान चमनलाल प्रथम थे ।यह भारत का सबसे पुराना ट्रेड यूनियन फेडरेशन है। - (c) मिनहाज उस सिराज
‘तबकात-ए-नासिरी’ मिनहाज-उस-सिराज का ग्रंथ है, जो सुल्तान नासिरुद्दीन को समर्पित किया गया है। इस पुस्तक में मुहम्मद गोरी की भारत विजय का प्रत्यक्ष वर्णन मिलता है। - (c) कुशीनगर
गौतम बुद्ध की मृत्यु 483 ई. पूर्व में कुशीनगर में हुई थी। बौद्ध धर्म के अनुयायी इसे ‘महापरिनिर्वाण’ कहते हैं। - (a) कुमारगुप्त
इस विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त शासक कुमारगुप्त प्रथम (450-470) ने की थी।सन् 1199 में तुर्क आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने इस विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था।
Q 6.राजा राम मोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई ? (c) 1828
(a) 1816 (b) 1820 (c) 1828 (d) 1830
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ ?
(a) कुंडग्राम (b) पाटलिपुत्र (c) मुंगेर (d) मगध