पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-13
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?
(a) ए0 कनिंघम
(b) ए0एच0 दानी
(c) त्युलर
(d) जेम्स प्रिंसेस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - अद्वैत दर्शन के संस्थापक कौन थे ?
(a) रामानुजाचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) जैमिनी
(d) कणाद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - ‘दीवान-ए अमीर कोही’ विभाग की शुरुआत किसने की ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - मृग पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति कहाँ से प्राप्त हुई है ?
(a) बनावली
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) सुरकोरदा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - यज्ञ संबंधी विधि विधान का वर्णन किस वेद में है ?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (d) जेम्स प्रिंसेप
- (b) शंकराचार्य
- (c) मोहम्मद बिन तुगलक
- (b) कालीबंगा
- (c) यजुर्वेद
Q 6.महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ ? (a) कुंडग्राम
(a) कुंडग्राम (b) पाटलिपुत्र (c) मुंगेर (d) मगध
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया ?
(a) नरसिंह देव बर्मन (b) राजेंद्र चोल (c) राजा भीमदेव (d) सूर्यवर्मन द्वितीय
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)