पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-14

पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-14

इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )


  1. भारत में नवरोज का आरंभ किसने कराया ?
    (a) बलवन
    (b) इल्तुतमिश
    (c) फिरोज शाह
    (d) मोहम्मद बिन तुगलक
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  2. हक्क ए शर्व लगाने वाला पहला शासक कौन था ?
    (a) अलाउद्दीन खिलजी
    (b) गयासुद्दीन तुगलक
    (c) मोहम्मद बिन तुगलक
    (d) फिरोज तुगलक
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  3. सर्वप्रथम किसने भारत में एक पृथक मुस्लिम राज्य का प्रस्ताव रखा था ?
    (a) आगा खाँ
    (b) एम0 ए0 जिन्ना
    (c) लियाकत अली
    (d) मोहम्मद इकबाल
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  4. महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के लिए प्रथम सत्याग्रही कौन चुना गया ?
    (a) विनोवा भावे
    (b) जवाहरलाल नेहरू
    (c) सरदार पटेल
    (d) सरोजिनी नायडू
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  5. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन क्यों असफल रहा ?
    (a) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
    (b) डोमिनियन स्टेटस प्रदान करना
    (c) सत्ता हस्तांतरण की तिथि
    (d) सविनय अवज्ञा आंदोलन का स्थगन
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।

उत्तर-

  1. (a) बलवन
    गुलाम वंश के बलबन (1266 -1286) ने फारसी रीतिरिवाज पर आधारित नवरोज (फारसी साल का पहला दिन) उत्सव को आरंभ करवाया इसके अतिरिक्त इन्होनें सिजदा एवं पावोस ,लौह एवं रक्त की नीति का पालन किया।
  2. (d) फिरोज तुगलक
    हक्क – ए – शर्ब अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान फिरोजशाह तुगलक था । फिरोज तुगलक ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाने वाला भी पहला शासक था।
  3. (d) मोहम्मद इकबाल
    मोहम्मद इकबाल के अध्यक्षता में आयोजित 1930 के मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में पहली बार मुस्लिम राज्य का प्रस्ताव रखा गया था ।
  4. (a) विनोवा भावे
    17 अक्टूबर, 1940 को व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत की गई । इसके प्रथम सत्याग्रही विनोवा भावे जबकि दूसरे जवाहर लाल नेहरू। बिहार में 28 नवम्बर 1940 को व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत की गई बिहार में इसके प्रथम सत्याग्रही श्री कृष्ण सिंह जबकि दूसरे अनुग्रह नारायण सिंह ।
  5. (a) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व

Q 6.कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया ? (a) नरसिंह देव बर्मन

(a) नरसिंह देव बर्मन (b) राजेंद्र चोल (c) राजा भीमदेव (d) सूर्यवर्मन द्वितीय

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)

Q 7.गायत्री मंत्र का उल्लेख किसमें है ?

(a) ऋग्वेद (b) उपनिषद (c) भगवदगीता (d) यजुर्वेद

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)


पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-13



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply