पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-17
इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- सत्यमेव जयते शब्द कहाँ से लिया गया है ?
(a) मुंडकोपनिषद
(b) कठोपनिषद
(c) मनुस्मृति
(d) ऋग्वेद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति गौतम बुद्ध द्वारा कहाँ दी गयी ?
(a) श्रावस्ती
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) कुशीनगर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - चोलों के अधीन ग्राम प्रशासन के शिलालेख कहाँ से प्राप्त हुए ?
(a) तंजावुर
(b) उरैयूर
(c) कांचीपुरम
(d) उत्तर मेरूर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में से किस सुलतान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया ?
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) मोहम्मद बिन तुगलक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - लोकसेवाओं की परीक्षा इंग्लैण्ड तथा भारत में एकसाथ करने की सिफारिश निम्नलिखित में किस व्यक्ति/आयोग द्वारा की गयी ?
(a) एचिसन आयोग
(b) पील आयोग
(c) मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड आयोग
(d) लार्ड कार्नवालिस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (a) मुंडकोपनिषद
- (b) वैशाली
- (d) उत्तर मेरूर
- (b) अलाउद्दीन खिलजी
- (c) मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड आयोग
Q 6.प्रथम भारतीय कौन थे जिन्हें गवर्नर हॉउस ऑफ लॉर्ड्स तथा प्रिवी काउंसिल हेतू सदस्यता प्रदान की गयी ? (a)
(a) डॉ सच्चिनान्द सिन्हा (b) डॉ राजेंद्र प्रसाद (c) अनुग्रह नारायण सिंह (d) डॉ श्री कृष्ण सिंह
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)
Q 7.ब्रिटिश हॉउस ऑफ़ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
(a) लालमोहन घोष (b) दादा भाई नौरोजी (c) आर सी दत्त (d) मेघनाथ देसाई
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)