विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 5
विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )
- डाॅट्स नामक इलाज किस बीमारी के लिए किया जाता है ?
(a) एड्स
(b) पोलियो
(c) क्षय रोग
(d) हिपेटाइटिस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - निम्नलिखित में से किसे इथेनाॅल के नाम से जाना जाता है ?
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल एल्कोहल
(c) हाइड्रोक्सीइथेन
(d) वुड स्पिरिट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - एस्प्रिन किस पेड़ की छाल से तैयार की जाती है ?
(a) विल्लो
(b) यूक्लिप्टिस
(c) ओक
(d) पाइन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है उस लड़की के खड़े होने पर आवर्तकाल –
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। - दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए काम आते हैं –
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) बेलनाकार लैंस
(d) समतल लेंस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
उत्तर-
- (c) क्षय रोग
डाॅट्स-Directly observed treatment short course - (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
(a) इथाइल एल्कोहल और (c) हाइड्रोक्सीइथेन - (a) विल्लो
- (a) घटेगा
आवर्तकाल,T= 2π √l/g अर्थात T ∝ √l अर्थात लम्बाई बढ़ने पर T बढ़ जायेगा यही कारण है की यदि कोई लड़की झूले पर खड़ी हो जाये तो उसका गुरुत्व केंद्र ऊपर उठ जाएगा और प्रभावी लम्बाई घट जायेगा जिससे झूला का आवर्तकाल घट जायेगा अर्थात झूला जल्दी जल्दी दोलन करेगा । यदि दोलन करते झूले पर बगल में दूसरी लड़की आकर बैठ जाए तो आवर्तकाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । - (b) उत्तल लेंस
Q 6 .लोहे में जंग लगने से उसका वजन – (b) बढ़ जाता है
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) स्थिर रहता है
(d) पहले बढ़ता है,फिर घट जाता है
* लोहे में जंग उस समय लगता है जब आर्द्रता की उपस्थिति में लोहा,ऑक्सीजन से रासायनिक अभिक्रिया करके लौह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। इस अभिक्रिया के दौरान लोहे के साथ ऑक्सीजन की मात्रा भी जुड़ जाती है,अतः लोहे का भार बढ़ जाता है।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट 4 में)
Q 7.एंजाइम मूलतः है –
(a) वसा (b) शर्करा (c) प्रोटीन (d) विटामिन
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)