Daily Current Affairs 08 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 08 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? सिंथिया रोसेनजविक,अमेरिका
* यह पुरस्कार इन्हें ‘जलवायु और खाद्य प्रणालियों के बीच संबंधों को समझने तथा भविष्य में दोनों कैसे बदलेंगे एवं इसका पूर्वानुमान’ के लिये दिया गया। - अंतरिक्ष में दुनिया का पहला होटल “पायनियर स्टेशन” 2025 तक किस देश के द्वारा बनाया जायेगा ? अमेरिका
* अमेरिका द्वारा अंतरिक्ष में दूसरा होटल ‘वॉयजर स्टेशन’ 2027 तक बनाया जायेगा। - दुनिया का सबसे ऊंचा स्वचालित मौसम स्टेशन चीन-नेपाल सीमा पर स्थित माउंट एवरेस्ट पर 8,800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर किस देश ने स्थापित किया ? चीन
- देश का पहला “फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब” कहाँ स्थापित किया गया ? हैदराबाद
* इस हब में विभिन्न अत्याधुनिक प्रवाह रसायन उपकरण हैं जो व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा और वैज्ञानिक क्षमता निर्माण को बढ़ावा देगा। - किस राज्य सरकार द्वारा देश के पहले “आदिवासी स्वास्थ्य वेधशाला (TriHOb)” बनाने के घोषणा की गयी ? ओडिशा
- किस राज्य सरकार ने जेल में 3 साल से अधिक सजा काट रहे कैदियों को ऋण सुविधा देने के लिए “जिवहाला” योजना शुरू किया ? महाराष्ट्र
* इस योजना की शुरुआत यरवदा जेल,पुणे से की गयी। - आठ हजार मीटर से ऊँची पांच चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ? प्रियंका मोहिते
- गूगल ने भारत में अपना नया सार्वजनिक नीति प्रमुख किसे नियुक्त किया ? अर्चना गुलाटी
- ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक 2022 (बधिरों के लिए विश्व खेल) में पहली बार किस भारतीय ने बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ? आदित्य यादव,उत्तर प्रदेश
- किस राज्य सरकार द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जायेगा ? छत्तीसगढ़
Q2654.आरबीआई ने रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़ाकर कितना कर दिया ?(A) 4.40
(A) 4.40 (B) 4.30 (C) 4.25 (D) 4.20
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2655.देश में पहली बार राज्य स्तर पर ओलंपिक खेलों का आयोजन 2022 में कहाँ शुरु हुआ ?
(A) ओडिशा (B) केरल (C) हरियाणा (D) दिल्ली
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 May,2022 in Hindi