Daily Current Affairs 18 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 18 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- टी वी नरेंद्रन की जगह भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? संजीव बजाज
- 30 साल में एलिजाबेथ बोर्न किस देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी ? फ्रांस
- हसन शेख मोहम्मद किस देश के नए राष्ट्रपति बने ? सोमालिया
- रामनाथ कोविंद किस देश की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति बने ? जमैका
* जमैका के गवर्नर जनरल – पैट्रिक एलेन
* जमैका के प्रधानमंत्री – एंड्र्यू होलनेस - बैंकाक में आयोजित उबेर कप 2022 का खिताब किसने 15 बार के विजेता चीन को हराकर जीता ? दक्षिण कोरिया
- कहाँ स्थित रामगढ़ टाइगर रिजर्व उस राज्य का चौथा और देश का 52वां टाइगर रिजर्व अधिसूचित किया गया ? राजस्थान * राजस्थान के तीन अन्य टाइगर रिजर्व – सरिस्का,रणथंबौर और मुकुंदरा हिल्स ।
- भारतीय नौसेना में स्वदेश निर्मित किन दो फ्रंटलाइन युद्धपोतों को शामिल किया गया ? आईएनस सूरत और आईएनस उदयगिरि
* गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर आईएनस सूरत को पी 15बी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।
* स्टीलथ फ्रिगेट आईएनस उदयगिरि को पी17ए प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।
* इसे मझगांव बंदरगाह,महाराष्ट्र में लांच किया गया । - लगातार 20वें साल यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया ? सचिन तेंदुलकर
- किस संस्थान ने “यूथ टूरिज्म क्लब” स्थापित करने की घोषणा की ? केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
* इसका उद्देश्य भारतीय पर्यटन के युवा राजदूतों का पोषण और विकास करना है जो भारत में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में जागरूक होंगे, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझेंगे और पर्यटन के लिए जुनून विकसित करेंगे। - ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित चर्चित पुस्तक “मआसिर-ए-आलमगीरी” के लेखक कौन हैं ? साकी मुस्तैद खां
Q2660.थॉमस कप 2022 का खिताब किसने जीता ?(C) भारत
(A) इंडोनेशिया (B) चीन (C) भारत (D) जापान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2660.देश के पहले अतुल्य भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) दिल्ली (B) मुंबई (C) चेन्नई (D) पुणे
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 17 May,2022 in Hindi