Daily Current Affairs 20 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 20 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को हराकर महिला विश्व चैम्पियनशिप 2022 (फ्लायवेट-52 किलो वर्ग) में स्वर्ण पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज कौन बनी ? निखत जरीन,तेलंगाना
* इससे पहले मैरी कॉम,सरिता देवी,जेनी आर.एल और लेखा के.सी ने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीते थे। - 42 साल बाद किसने रेंजर्स को हराकर यूरोपा लीग 2022 खिताब जीता ? आइनट्राक्स फ्रैंकफर्ट
- “CSpace” नामक देश का पहला राज्य के स्वामित्व वाला ओटीटी (ओभर द टॉप) प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की ? केरल
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने “भारत-जमैका मैत्री उद्यान” का उद्घाटन कहाँ किया ? किंग्स्टन
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहाँ चंदन का पौधा लगाया। - पहले अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन रिव्यू फोरम 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? न्यूयॉर्क
* भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया । - राष्ट्रीय डेटा और एनालिस्टिक्स प्लेटफॉर्म को मुफ्त सार्वजनिक उपयोग के लिए किसने लांच किया ? नीति आयोग
* इसका उद्देश्य डेटा को सुलभ, इंटरऑपरेबल, इंटरएक्टिव और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराकर, प्लेटफॉर्म का इरादा सार्वजनिक सरकारी डेटा तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना है। - भारत सरकार ने पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य वर्ष 2030 से घटाकर कितना कर दिया ? 2025
- भारत सरकार ने किसकी अध्यक्षता में भारतीय कपास परिषद् का गठन किया ? सुरेश भाई कोटक
- वडनगर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? गांधीनगर,गुजरात
- ए प्लेस कॉल्ड होम पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रीति शेनॉय
Q2662.रामनाथ कोविंद किस देश की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति बने ? (A) & (C)
(A) तुर्कमेनिस्तान (B) नीदरलैड (C) जमैका (D) फ़्रांस
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2663.भारत सरकार ने देश में 6 जी का अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट हासिल करने का लक्ष्य कब तक रखा
(A) 2025 (B) 2030 (C) 2035 (D) 2040
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 19 May,2022 in Hindi