Daily Current Affairs 24 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 24 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- WHO ने भारत के किस संस्था के कार्यकर्ताओं को “ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड” से सम्मानित किया ? आशा
* आशा कार्यकर्ताओं को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया। - देश का पहला सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ? नयी दिल्ली
* इस काल्पनिक (AI) युद्धक्षेत्र सेंटर (वॉरगेम रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर) का इस्तेमाल सेना द्वारा “मेटावर्स-सक्षम गेमप्ले” के माध्यम से अपने सैनिकों को प्रशिक्षित करने और उनकी रणनीतियों का परीक्षण करने के लिए किया जाएगा। - अमेरिका द्वारा कहाँ इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रोस्पेरिटी (आइपीईएफ) बनाने की घोषणा की गयी ? जापान
* इसमें 13 देश-भारत, अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, थाइलैंड, ब्रुनेई, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया और विएतनाम शामिल हैं। - टोक्यो में आयोजित क्वाड लीडर्स समिट 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ? नरेंद्र मोदी
- किस देश ने ‘ग्लोबल फूड सिक्योरिटी कॉल टू एक्शन’ पर उच्च स्तरीय मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता की ? अमेरिका
* भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन इसमें शामिल हुए। - देश में पहली बार राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? केरल
- 22 मई 2022 को राजा राम मोहन राय की कौन सी जयंती मनाई गयी ? 250वीं
- नेशनल डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नस की 7 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की ? निर्मला सीतारमण
- विनय कुमार सक्सेना को अनिल बैजल की जगह किस केंद्रशासित प्रदेश का उपराज्यपाल बनाया गया ? दिल्ली
- किसकी अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर स्थित रामबन सुरंग हादसे की जांच के लिए समिति का गठन किया गया ? जे टी साहू
Q2665.देश में अपनी तरह का पहला ह्यूमन लाइब्रेरी कहाँ शुरू किया गया ? (C) जूनागढ़
(A) इंदौर (B) सूरत (C) जूनागढ़ (D) लखनऊ
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2666. ब्रिक्स देशों के ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)’ ने भारत में कहाँ अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की घोषणा की ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र (C) गुजरात (D) दिल्ली
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 23 May,2022 in Hindi