Daily Current Affairs 25 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 25 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- जर्मनी के प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड 2022 से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? इंद्रजीत सिंह
- विश्व स्वास्थ्य सभा के 75 वें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ ? जिनेवा
- इंडियन गैस एक्सचेंज पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली खोज एवं उत्पादन (एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन) (आईएंडपी) कंपनी कौन बनी ? ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी)
- भारत ने किस देश के नौसेना के साथ समन्वित गश्ती अभ्यास “कॉर्पेट 2022” का आयोजन बंगाल की उतरी खाड़ी में किया ? बांग्लादेश * इसमें भारत की ओर से स्वदेश निर्मित कोरा और सुमेधा जहाज ने भाग लिया।
- पेटीएम का एमडी और सीईओ पुनः किन्हें नियुक्त किया गया ? विजय शेखर शर्मा
- इंफोसिस का एमडी और सीईओ पुनः किन्हें नियुक्त किया गया ? सलिल पारेख
- मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए 21 दिनों तक क्वारंटीन अनिवार्य करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना ? बेल्जियम
- दुनिया का सबसे लंबा (154 मीटर) सस्पेंशन फुट ब्रिज ‘स्काई ब्रिज 721’ कहाँ बना ? चेक गणराज्य
- स्पैनिश ग्रां प्री 2022 ख़िताब किसने जीता ? मैक्स वरस्तापन
- देश का दूसरा बटर फ्लाई ब्रिज कहाँ बना ? बैतूल, मध्य प्रदेश
Q2666. ब्रिक्स देशों के ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)’ ने भारत में कहाँ अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की घोषणा की ? (C) गुजरात
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) दिल्ली
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2667. क्वाड लीडर्स समिट 2022 कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) न्यूयार्क
(B) सिडनी
(C) टोक्यो
(D) दिल्ली
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 24 May,2022 in Hindi