Daily Current Affairs 26 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 26 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free
- किस राज्य ने ऊर्जा से संबंधित जन शिकायतों को दूर करने के लिए “संभव (सिस्टमिक एडमिनिस्ट्रेशन मैकेनिजम फॉर ब्रिंगिंग हैप्पीनेस एंड वैल्यू)” पोर्टल लांच किया ? उत्तर प्रदेश
- WHO का प्रमुख पुनः किन्हें नियुक्त किया गया ? टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस
- विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ‘वैश्विक यात्रा पर्यटन विकास सूचकांक 2021’ के अनुसार भारत 8 अंक फिसलकर कितने स्थान पर आ गया ? 54
* शीर्ष स्थान पर जापान रहा। - किसकी अध्यक्षता में अंतरराज्यीय परिषद् का पुनर्गठन किया गया ? नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
- भारतीय रेलवे ने किसके साथ देश का पहला स्वदेशी हाइपरलूप विकसित करने के लिए साझेदारी की ? IIT मद्रास
- RBI ने किसकी अध्यक्षता में बैंकों,NBFC और इसके द्वारा अन्य विनियमित संस्थाओं में ग्राहक सेवा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए समिति का गठन किया ? वी पी कानूनगो
- आर्मी एविएशन में शामिल होने वाली देश की पहली महिला कॉम्बेट पायलट कौन बनी ? अभिलाषा बराक
- मंकिपॉक्स का मामला दर्ज करने वाला पहला खाड़ी देश कौन बना ? संयुक्त अरब अमीरात
- फॉर्च्यून 500 में शामिल होने वाला पहला क्रिप्टो कंपनी कौन बना ? कॉइनबेस (अमेरिका)
- एक महीने में 8000 मीटर ऊंचाई की चार पर्वत चोटियां फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ? बलजीत कौर (हिमाचल प्रदेश)
Q2667. क्वाड लीडर्स समिट 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? (C) टोक्यो
(A) न्यूयार्क
(B) सिडनी
(C) टोक्यो
(D) दिल्ली
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2668. देश का दूसरा बटर फ्लाई ब्रिज कहाँ बना ?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) दिल्ली
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 25 May,2022 in Hindi