Daily Current Affairs 29 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 29 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free
- वेलोसिटी को हराकर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में तीसरी बार महिला टी-20 चैलेंज किसने जीता ? सुपरनोवाज
- अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की सहायक कंपनी अहेजोल ने देश का पहला पवन और सौर हाइब्रिड पावर प्लांट कहाँ स्थापित किया ? जैसलमेर
- बिहार सरकार ने कहाँ भारत के सबसे बड़े स्वर्ण भण्डार की खोज के लिए अनुमति दी ? जमुई
- केंद्रीय कोयला मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खनिज कांग्रेस 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? भुवनेश्वर
* केंद्रीय कोयला मंत्री-प्रह्लाद जोशी - विश्व के प्रथम नैनो यूरिया (तरल) संयत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया ? गांधीनगर
- तीसरे ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? नयी दिल्ली
- दिल्ली में आयोजित ड्रोन महोत्सव 2022 में देश की किस पहली उड़ने वाली टैक्सी का अनावरण किया गया ? ई 200
- अर्जेंटीना में किसके सम्मान में ‘फ्लाइंग म्यूजियम’ बनाया गया ? डिएगो माराडोना
- भारत सरकार ने कहाँ पहले अंतर्राष्ट्रीय मार्केटप्लेस “इंडियन बिजनेस पोर्टल” का अनावरण किया जो पूरी तरह से भारत में पंजीकृत निर्यातकों को समर्पित है ? नयी दिल्ली
- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? रंजना प्रकाश देसाई
Q2670.2023 में पांचवा क्वाड शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित होगा ? (A) ऑस्ट्रेलिया
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) जापान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2671.देश के पहले लैवेंडर महोत्सव 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) लद्दाख
(D) जम्मू कश्मीर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 28 May,2022 in Hindi