Daily Current Affairs 07 Jun, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 07 Jun, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- भारत सरकार द्वारा कब तक 26 मिलियन हेक्टेयर बंजर भूमि रिस्टोर करने का लक्ष्य रखा गया है ? 2030
- दुनिया का पहला फिशिंग कैट (मछली पकड़ने वाली बिल्ली) सर्वे कहाँ हुआ ? चिल्का झील,ओडिशा
* यह एशिया के सबसे बड़े खारे पानी का लैगून झील है। द फिशिंग कैट प्रोजेक्ट (टीएफसीपी) के सहयोग से चिल्का डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किये गए सर्वे में 176 फिशिंग कैट की प्रजातियां मिली हैं।
* पश्चिम बंगाल ने 2012 में फिशिंग कैट को राज्य पशु घोषित किया था। - संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन 2022 में “विकास के लिए आईसीटी के प्रचार में सरकारों की भूमिका” की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परियोजना का पुरस्कार किस राज्य को मिला ? मेघालय
- पंजाब एंड सिंध बैंक का एमडी और सीईओ एस कृष्णन की जगह किन्हें नियुक्त किया गया ? स्वरुप कुमार साहा
- भारत-जापान-अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास “मालाबार-2022” कहाँ आयोजित हुआ ? फिलीपीन सागर
- भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास Ex SAMPRITI-X 2022 जशोर सैन्य स्टेशन में आयोजित हुआ ? बांग्लादेश
- भारतीय वायुसेना द्वारा देश का पहला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर कहाँ बनाया जा रहा ? चंडीगढ़
- ‘कियावर्स’ नाम से भारत का पहला बैंकिंग मेटावर्स कहाँ लांच किया गया ? मुंबई
- किस राज्य की श्रेया लेंका पेशेवर के-पॉप कलाकार बनने वाली पहली भारतीय बनी ? ओडिशा
- चर्चित बोस्पोरस जलडमरूमध्य और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य किस देश में स्थित है ? तुर्किये
* इसे तुर्की जलडमरूमध्य या काला सागर जलडमरूमध्य के नाम से भी जाना जाता है। यह जलडमरूमध्य ‘एजियन सागर’ और काला सागर’ को ‘मरमारा सागर’ से जोड़ता हैं।
Q 2679.दिल्ली चुनाव आयोग ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किस क्रिकेटर को स्टेट आईकॉन नियुक्त किया ?(C) यश ढुल
(A) विराट कोहली (B) वीरेंदर सहवाग (C) यश ढुल (D) आशीष नेहरा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2680.बिहार का पहला नैनो यूरिया प्लांट कहाँ बनेगा ?
(A) पूर्णिया
(B) मोतिहारी
(C) रक्सौल
(D) बरौनी
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 Jun, 2022 in Hindi