Daily Current Affairs 19 Jun, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 19 Jun, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- महिलाओं के विकास की बजाय महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर जोर देने के लिए बालिका पंचायत शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? गुजरात
* 11 से 21 वर्ष की लड़कियां इस पंचायत का संचालन करेंगी। - 18 जून,2022 को मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का शुभारंभ कहाँ हुआ ? गुजरात
* महिला की गर्भावस्था से लेकर मातृत्व के पहले 1000 दिनों तक माता और शिशु दोनों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने तथा उनकी पोषण स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ की शुरुआत की गयी। - विश्व की प्रथम सतत जैव ईंधन अर्थव्यवस्था वाला पहला देश कौन बना ? ब्राजील
- अक्षय ऊर्जा पर दुनिया का एकमात्र रिन्यूएबल्स 2022 ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कुल अक्षय ऊर्जा के वृद्धि के मामले में दुनिया में भारत का स्थान क्या है ? तीसरा (15.4 GW)
* भारत जर्मनी को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया।
* प्रथम चीन 136 GW, दूसरा अमेरिका 43 GW है। - स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2022 में भारत और दक्षीण एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय एयरपोर्ट का खिताब किसे मिला ? केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट,बेंगलुरु
* भारत और दक्षीण एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ का खिताब मिला – राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट,हैदराबाद - भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश में पहली बार स्क्वैश कोर्ट कहाँ खोला गया ? मेजर ध्यानचंद स्टेडियम,नयी दिल्ली
- औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? नयी दिल्ली
- भारत ऊर्जा संक्रमण शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया गया ? नयी दिल्ली
- किसने महिला संस्थापकों के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की ? गूगल
- नोट्स ऑफ अ ड्रीम ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ ए आर रहमान पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कृष्णा त्रिलोक
Q 2691. मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 में कहाँ आयोजित हुआ ?(D) हिमाचल प्रदेश
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2692.जीएसटी काउंसिल की 47 वीं बैठक कहाँ आयोजित होगी ?
(A) गांधीनगर
(B) कोच्चि
(C) लखनऊ
(D) श्रीनगर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 18 Jun,2022 in Hindi