Daily Current Affairs 29 June, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 29 June, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 2022 में कहाँ आयोजित हुई ? चंडीगढ़
- किस राज्य सरकार ने सड़क हादसों के पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने के लिए “फरिश्ते स्किम” शुरू किया ? पंजाब
- एक विधायक,एक पेंशन योजना किस राज्य में लागू किया गया ? पंजाब
- जुलजाना नामक ठोस ईंधन वाला रॉकेट किस देश ने लांच किया ? ईरान
- रक्षा मंत्रालय ने देश भर में कितने स्थानों पर ‘बीआरओ कैफे’ स्थापना की मंजूरी दी ? 75
- झारखण्ड और आँध्रप्रदेश के बाद यूरेनियम माइनिंग सेक्टर में प्रवेश करने वाला देश का तीसरा राज्य कौन बना ? राजस्थान
- ‘सेना ओरा’ यूनेस्को के विश्व नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व में शामिल होने वाला किस देश का पहला बायोस्फीयर रिजर्व बना ? चाड
* हाल ही में यूनेस्को के विश्व नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व में तीन नए देश चाड,जॉर्जिया और जाम्बिया को जोड़ा गया। - भारत और किस देश ने संयुक्त रूप से से युवा राजनयिकों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रमंडल राजनयिक अकादमी कार्यक्रम स्थापित करने की घोषणा की ? ब्रिटेन
- विक्रमजीत सेन की जगह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? एस एस मुंद्रा
- एन एन वोरा की जगह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? श्याम सरन
Q 2700.48 वीं जी-7 शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी किस देश ने की ? (D) जर्मनी
(A) अमेरिका
(B) इटली
(C) जापान
(D) जर्मनी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2701.संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) मॉरीशस
(B) केन्या
(C) पुर्तगाल
(D) मालदीव
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 28 June,2022 in Hindi