Daily Current Affairs 07 July,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 07 July,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- डिजिटल इण्डिया सप्ताह 2022 का शुभारंभ कहाँ हुआ ? गांधीनगर
* इस वर्ष का थीम – “नव भारत प्रौद्योगिकी प्रेरणा” है। * डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम की शुरुआत 2015 में की गयी थी। - देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल 2023 में (जनवरी-फरवरी) में कहाँ आयोजित होगा ? दिल्ली
- नाटो शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? मैड्रिड
* नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग हैं ।नाटो में कुल 30 सदस्य देश हैं जिसमें अंतिम सदस्य उत्तरी मैसेडोनिया है । - नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अखिल भारतीय अभियान ‘ऑपरेशन नारकोस’ किसके द्वारा शुरू किया गया ? रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
* इससे पहले RPF द्वारा रेलवे की सुरक्षा के लिए – ऑपरेशन आहट,ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते, ऑपरेशन यात्री सुरक्षा और मेरी सहेली पहल शुरू किया गए। - किस राज्य सरकार द्वारा ‘नारी को नमन योजना’ शुरू किया गया ? हिमाचल प्रदेश
* बस से यात्रा करने वाली महिलाओं को किराए में 50% रियायत प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया। - देश के सबसे युवा (महाराष्ट्र) विधानसभा स्पीकर कौन बने ? राहुल नार्वेकर
- हैदराबाद घोषणा किससे संबंधित है ? मानव तस्करी
* इस घोषणा में मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए छः राज्यों – तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक,केरल,ओडिशा और तमिलनाडु ने अपनी तरह के पहले एक अंतर-राज्यीय घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। - फेमिना मिस इंडिया 2022 खिताब किसने जीता ? सिनी शेट्टी,कर्नाटक
- राज्यों की तीसरी स्टार्टअप रैंकिंग 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता राज्य कौन बना ? गुजरात और कर्नाटक
- ग्रीनको ने किसके साथ सतत विकास व प्रौद्योगिकी के लिए भारत के पहले समर्पित स्कूल को लांच किया ? IIT हैदराबाद
Q 2704. देश का 52वां रामगढ़ विषधारी बाघ अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?(D) राजस्थान
(A) कर्नाटक (B) उत्तर प्रदेश (C) बिहार (D) राजस्थान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2705.भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना (100 मेगावाट ) किस राज्य में चालू हुई ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) आंध्र प्रदेश
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 06 July,2022 in Hindi