Daily Current Affairs 08 July,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 08 July,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, श्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा भारत के प्रथम पशु स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कहाँ किया गया ? नई दिल्ली
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ‘पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार’ पर प्रदर्शित होने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय कौन बनी ? गीता गोपीनाथ
* यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय रघुराम राजन थे जो 2003 और 2006 के बीच आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान निदेशक थे। - पियूष गोयल द्वारा G 20 के शेरपा का पद छोड़ने के बाद किन्हें नया शेरपा बनाया गया ? अमिताभ कांत (पूर्व सीईओ नीति आयोग)
- बतौर कप्तान सबसे तेज 29 पारी में एक हजार टी 20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने ? रोहित शर्मा
* इन्होनें विराट कोहली द्वारा 30 पारी में बनाये रिकॉर्ड को तोड़ा। - विद्यार्थियों की सुविधा के लिए किसने ‘परीक्षा संगम’ नामक पोर्टल लांच किया ? केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
- नाइट फ्रैंक द्वारा जारी एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 में शीर्ष स्थान किसे मिला ? सिंगापूर
* भारतीय शहरों में बेंगलुरू पहले स्थान पर है। जबकि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इसे 14वां स्थान दिया गया है। - क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2023 में किसे सर्वश्रेष्ठ शहर का दर्जा मिला ? लंदन
* मुंबई को भारत के सर्वोच्च रैंक वाले शहर के रूप में स्थान मिला (103 रैंक)। - भारत ने किस पहले पश्चिमी देश में UPI सेवा विस्तार के लिए समझौता किया ? फ्रांस
* इससे पहले नेपाल,सिंगापुर,संयुक्त अरब अमीरात और भूटान भारतीय यूपीआई को अपना चुके हैं। - इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए किस सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 2022 को मंजूरी दी ? छत्तीसगढ़
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के संचालन में मदद करने के लिए किसके नेतृत्व में 12 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया ? रंजीत बजाज
Q 2705.भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना (100 MW) किस राज्य में चालू हुई ? (C)
(A) कर्नाटक (B) केरल (C) तेलंगाना (D) आंध्र प्रदेश
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2706.नाटो शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) इंडोनेशिया
(B) स्पेन
(C) जर्मनी
(D) जापान
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 07 July,2022 in Hindi