Daily Current Affairs 19 July,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 19 July,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- जलवायु परिवर्तन पर देश का पहला लर्निंग लैब कहाँ शुरू हुआ ? पटना
* पटना जू में इसकी स्थापना यूरोपियन यूनियन एवं जर्मनी की संस्था जीआईजेड द्वारा की गयी।
* वर्ष 2015 में पेरिस समझौता के तहत देश में ऐसे तीन और लैब केरल,हरियाणा और गुजरात में बनाये जायेंगे। - देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का निर्माण कहाँ हो रहा ? कोलकाता,पश्चिम बंगाल
* यह मेट्रो हावड़ा और कोलकाता के बीच चलेगी। - किन राज्यों के बीच मौजूदा सीमा विवादों को सुलझाने के लिए किये गए समझौते का नाम “नमषाई घोषणा” दिया गया ? असम और अरुणाचल प्रदेश
- एक्सपैट इनसाइडर रैंकिंग 2022 के अनुसार 52 देशों में प्रवासियों के लिए सबसे अच्छा और सबसे खराब देश क्रमशः कौन रहा ? मेक्सिको और कुवैत
* भारत का स्थान 36 वां रहा। - यूरोमनी अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2022 में दूसरी बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ SME (Small Medium Enterprise) बैंक किसे घोषित किया गया ? डीबीएस बैंक
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का नया एमडी और सीईओ किन्हें नियुक्त किया गया ? आशीष कुमार चौहान
- उच्च सदन (राज्य सभा ) का नेता किन्हें नियुक्त किया गया ? पीयूष गोयल
- घर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने में मदद के लिए “ई – एफआईआर” मोबाइल ऐप किस राज्य सरकार ने लांच किया ? उत्तराखंड
- यूएफा चैम्पियन लीग में जगह पानेवाली भारत की पहली महिला फुटबॉलर कौन बनी ? मनीषा कल्याण, हरियाणा
- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 100 मीटर फर्राटा दौड़ 9.86 सेकेंड में पूरी कर दुनिया के सबसे तेज धावक कौन बने ? फ्रेड केर्ले,अमेरिका
Q 2716.वर्ष 2022-23 के लिए शंघाई सहयोग संगठन का पहला सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी किसे घोषित किया गया ?(B) वाराणसी
(A) अहमदाबाद (B) वाराणसी (C) मुंबई (D) देहरादून
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2717.हाल ही में चर्चा में रहे मुरली श्रीशंकर किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) बैडमिंटन (B) तैराक (C) तीरंदाजी (D) लम्बी कूद
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 18 July,2022 in Hindi