68th National Film Award : At a Glance
यह पुरस्कार फ़िल्मों के क्षेत्र में 1954 से दिया जा रहा है। यह पुरस्कार तीन खंडो मे प्रदान किया जाता है- सिनेमा पर श्रेष्ठ लेखन,फीचर फिल्म और गैर फीचर फिल्म।हाल ही में 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 की घोषणा की गयी जिसका महत्वपूर्ण बिंदु निम्नवत है:-
- तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्म-तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए दिया गया। पहली बार 1998 में इनको फिल्म ‘जख्म’ के लिए और दूसरी बार 2002 में फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में भगत सिंह का रोल अदा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था।
पुरस्कार की श्रेणी विजेता
- बेस्ट फीचर फिल्म – सूरराई पोट्रू (निर्देशक-सुधा कोंगारा)
- बेस्ट निर्देशक – सच्चीदानंद के.आर (मलायलम फिल्म – ए.के.अयप्पन कोशियम)
- बेस्ट हिंदी फिल्म – तुलसीदास जूनियर (निर्देशक-मृदुल महेंद्र)
- बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (फिल्म – सूरराई पोट्रू)
- बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (फिल्म-तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (फिल्म -सूरराई पोट्रू)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (तमिल फिल्म-सिवरंजमनियम इन्नम सिले पेंगल्लम)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (मलयालम फिल्म – ए.के.अयप्पन कोशियम)
- संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करनेवाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म : तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर (निर्देशक-ओम राउत)
- बेस्ट पर्यावरण संरक्षण फिल्म : तलेडंडा (बिहेडिंग और अ लाइफ) (निर्देशक-प्रवीण कृपाकर)
- सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म : फ्यूनरल (निर्देशक-विवेक दुबे)
- किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए इंदिरा गाँधी पुरस्कार : मंडेला (निर्देशक-मडोन आश्विन)
- मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट : मध्यप्रदेश
67th National Film Award : At a Glance