Daily Current Affairs 10 August,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 10 August,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग में किस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता ? उज्बेकिस्तान * रजत और कांस्य क्रमशः जीता – अर्मेनिया और भारत
- 44वें शतरंज ओलंपियाड के महिला वर्ग में किस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता ? यूक्रेन * रजत और कांस्य क्रमशः जीता – जॉर्जिया और भारत
- सैफ अंडर 20 फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 में बांग्लादेश को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब किस देश ने जीता ? भारत
- इजराइल की मदद से भारत में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का शिलान्यास कहाँ किया गया ? चंदौली,उत्तर प्रदेश * चंदौली को उत्तर प्रदेश का धान का कटोरा कहा जाता है।
- भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष सैन्य बलों के बीच 13 वें संस्करण ‘वज्र-प्रहार’ 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? बकलोह,हिमाचल प्रदेश
- टी 20 क्रिकेट इतिहास में 600 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने ? कीरॉन पोलार्ड, वेस्ट इंडीज
- डेफ-एक्स्प्पो 12 वां संस्करण 2022 में कहाँ आयोजित होगा ? गांधीनगर
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा निर्मित दूसरी पीढ़ी के (2जी) एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन कहाँ हुआ ? पानीपत,हरियाणा
- हाल ही में चर्चा में रहा हरा भरा और खुला मैदान ‘पदांग’ कहाँ स्थित है ? सिंगापुर
* नेशनल हेरिटेज द्वारा इस मैदान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया।ये सिंगापुर के 74 अन्य राष्ट्रीय स्मारकों की सूची में शामिल होने वाला पहला हरा और खुला स्थान है।
* यहीं से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में जुलाई 1943 में ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया था। - मैडम प्रेसिडेंट : ए बायोग्राफी ऑफ द्रौपदी मुर्मू पुस्तक के लेखक कौन हैं ? संदीप साहू
Q 2736.गाय को गोद लेने के लिए “पुण्यकोटि दत्तू योजना” शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य कौन
बना ?(D) कर्नाटक
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2737.राष्ट्रमंडल खेल 2022 में देश का 200 वां स्वर्ण पदक किसने जीता ?
(A) लक्ष्य सेन
(B) पीवी सिंधु
(C) शरत कमल
(D) श्रीजा अकुला
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 9 August,2022 in Hindi