Daily Current Affairs 20 August,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 20 August,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- यूएस एविएशन म्यूजियम में जगह पानेवाली पहली भारतीय महिला पायलट कौन बनी ? कैप्टन जोया अग्रवाल * उत्तरी ध्रुव के ऊपर लगभग 16 हजार किमी की रिकॉर्ड दूरी तय करते हुए विमान उड़ाने वाली यह पहली भारतीय महिला पायलट हैं।
- हाल ही में चर्चा में रहा “मदर हीरोईन” पुरस्कार किस देश की महिलाओं को 10 या अधिक बच्चा पैदा कर उनकी परवरिश करने के लिए दिया जायेगा ? रूस
- ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2022 में 142 देशों में भारत का क्या स्थान है ? चौथा * शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः -अमेरिका,रूस और चीन हैं। * अंतिम 142 वें स्थान पर आईसलैंड है।
- किस राज्य सरकार द्वारा ‘दही-हांडी’ को साहसिक खेल का दर्जा देने तथा इस खेल को खेलने वाले गोविंदाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गयी ? महाराष्ट्र
- दसवां एशियाई वस्त्र सम्मेलन ‘टेक्सॉन’ 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? नयी दिल्ली * अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस सम्मेलन में वस्त्र की विविध परंपराओं को एक साथ लाने के लिए “सूत-संतति” नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। * विश्व में कपास और जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत है तथा रेशम उत्पादन में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
- राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? नई दिल्ली * इस सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने NCRB द्वारा तैयार की गई National Automated Fingerprint Identification System (NAFIS) का उदघाटन किया। इस व्यवस्था में centralised fingerprint database की मदद से,मामलों के त्वरित निष्पादन में आसानी होगी।
- किस राज्य सरकार ने बेरोजगार माताओं के लिए अम्मा योजना शुरू किया ? सिक्किम
- किस देश ने नवजात बच्चों के लिए देश के अपने पहले मानव दुग्ध बैंक ‘अमृत कोष’ का उद्घाटन किया ? नेपाल * विश्व का पहला मानव दुग्ध बैंक ऑस्ट्रिया के विएना शहर में स्थापित किया गया जबकि भारत में मानव दुग्ध बैंक मुंबई में स्थापित किया गया था।
- 17 देशों का बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास “पिच ब्लैक 2022” कहाँ आयोजित हुआ ? डार्विन,ऑस्ट्रेलिया
- बीबी माई स्टोरी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? बेंजामिन नेतन्याहू
Q 2745.एशिया की सबसे बड़ी कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयत्र का संचालन कहाँ शुरू हुआ ? (D)
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) पंजाब
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2746. मैडम : सर पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) किरण बेदी
(B) मंजरी जरूहार
(C) गुंचा सनोबर
(D) स्मृति ईरानी
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 19 August,2022 in Hindi