Daily Current Affairs 24 August,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 24 August,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- अपशिष्ट से ऊर्जा पोर्टफोलियो के तहत HPCL ने गोबर से संपीडित अपने पहले बायोगैस परियोजना की शुरुआत कहाँ की ? जालौर,राजस्थान
* 2018 में शुरू भारत सरकार की गोबर-धन योजना के तहत इस परियोजना को विकसित किया जा रहा है। - 7,500 किलोमीटर लंबी समुद्री तटरेखा की सफाई करने के लिए दुनिया में अपनी तरह का पहला और सबसे लंबे समय तक चलने वाला “स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर” अभियान किस देश में शुरू किया गया ? भारत
* पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने देश भर में 75 समुद्र तटों को 75 दिनों में साफ करने के लिये यह अभियान 3 जुलाई 2022 से 17 सितम्बर 2022 तक के लिए शुरू किया है।17 सितंबर, 2022 को “अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस” मनाया जाता है। - शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिये देश की पहली शिक्षा टाउनशिप बनाने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की ? उत्तर प्रदेश
- अंतरिक्ष क्षेत्र की स्टार्टअप दिगंतारा द्वारा अंतरिक्ष गतिविधियों पर नजर रखने के लिए देश की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितीजन्य जागरूकता वेधशाला कहाँ स्थापित की जाएगी ? गढ़वाल,उत्तराखंड
- किस राज्य सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से विकलांग युवाओं को अकादमिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करने के लिए “विद्या रथ-स्कूल ऑन व्हील्स” योजना शुरू किया ? असम
- किस राज्य सरकार द्वारा परमवीर चक्र और अशोक चक्र प्राप्त शहीद सैनिकों के परिजनों को एक लाख रुपया की जगह अब एक करोड़ मुआवजा दिया जायेगा ? गुजरात
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गाँधी की प्रतिमा और भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया ? पराग्वे
- ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ नाम से मशहूर सैन्य अभ्यास अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच कहाँ आयोजित हुआ ? दक्षिण कोरिया
- हाल ही में पाकिस्तान द्वारा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) प्राधिकरण को ख़त्म करने की मंजूरी दी गयी ,यह गलियारा किस वर्ष शुरू हुआ था ? मई 2013
- नो स्पिन पुस्तक के लेखक कौन हैं ? शेन वार्न और मार्क निकोलस
Q 2749.आजादी के अमृत महोत्सव पर कितने वर्ष के लिए “पंच प्रण” का लक्ष्य निर्धारित किया गया?(D)
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 25
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2750.देश का सबसे बड़ा (411 मीटर) रबर डैम कहाँ बन रहा ?
(A) बिहार
(B)उत्तरप्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) झारखण्ड
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 23 August,2022 in Hindi