74वां एमी अवार्ड 2022 एक नजर में
74वां एमी अवार्ड 2022 एक नजर में
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
एमी पुरस्कार,एक अमेरिकी पुरस्कार है जो टेलीविजन उद्योग में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। इसे दुनिया के बड़े टेलीविजन निर्माण पुरस्कारों में गिना जाता है। इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है।।हाल ही में 74वें एमी पुरस्कार 2022 की घोषणा की गयी। इस अवार्ड के महत्वपूर्ण बिंदु निम्नवत है:-
- जेंडेया किसी ड्रामा सीरीज में लीड ऐक्ट्रेस के रोल के लिए दो बार एमी अवार्ड जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी।2020 में ये ड्रामा सीरीज के लिए लीड ऐक्ट्रेस का अवार्ड जीतने वाली सबसे कम उम्र की विजेता बनी थी।
- दक्षिण कोरियाई अभिनेता ली जुंग-जे “स्क्विड गेम” में अपनी भूमिका के लिए ड्रामा सीरीज में बेस्ट लीड एक्टर के लिए एमी अवार्ड जीतने वाले पहले एशियाई बने साथ ही ऐसे पहले एक्टर भी बने जिन्होंने अंग्रेजी के अलावा किसी दूसरी भाषा के लिए यह अवार्ड जीता।
- बराक ओबामा एमी पुरस्कार पाने वाले दूसरे पूर्व राष्ट्रपति बने।ड्वाइट डी. आइजनहावर को 1956 में एक विशेष एमी पुरस्कार दिया गया था।
पुरस्कार की श्रेणी विजेता
- उत्कृष्ट कथावाचक (नरेटर) : बराक ओबामा (आवर ग्रेट नेशनल पार्क्स)
ड्रामा सीरीज़
- उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज़ : सक्सेशन
- उत्कृष्ट निर्देशक-ड्रामा : ह्वांग डाॅन्ग ह्युक (स्क्विड गेम)
- उत्कृष्ट अभिनेता-ड्रामा : ली जुंग-जे (स्क्विड गेम)
- उत्कृष्ट अभिनेत्री-ड्रामा : जेंडेया (यूफोरिया)
कॉमेडी सीरीज़
- उत्कृष्ट कॉमेडी सीरीज़ : टेड लासो
- उत्कृष्ट निर्देशक-कॉमेडी : एमजे डेलाने (टेड लासो)
- उत्कृष्ट अभिनेता-कॉमेडी : जेसन सुडेकिस (टेड लासो)
- उत्कृष्ट अभिनेत्री-कॉमेडी : जीन स्मार्ट (हैक्स)
सीमित श्रृंखला
- उत्कृष्ट सीमित श्रृंखला : द व्हाइट लोटस
- उत्कृष्ट निर्देशक-सीमित श्रृंखला,मूवी या नाटकीय विशेष: माइक व्हाइट (द व्हाइट लोटस)
- उत्कृष्ट अभिनेता-सीमित श्रृंखला या मूवी : माइकल कीटन (डोपसिक)
- उत्कृष्ट अभिनेत्री-सीमित श्रृंखला या मूवी : अमांडा सेफ्राइड (द ड्रॉपआउट)
एमी पुरस्कार-भारत के सन्दर्भ में
- दिल्ली क्राइम’ पहला ऐसा भारतीय शो था,जिसे वर्ष 2020 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का सम्मान मिला था।
- जी समूह के संस्थापक सुभाष चंद्रा पहले ऐसे भारतीय थे जिन्हें 2011 में ऑनरी कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह पुरस्कार भारतीय टेलीविजन उद्योग में बेहतर सहयोग के लिए दिया गया था।
Daily Current Affairs 14 Sept,2022 in Hindi